♦️ *अवैध रूप से शराब परिवहन करते हुए आरोपी मस्तुरी पुलिस के गिरफ्त में।*
♦️ *आरोपी के कब्जे से 8.640 लिटर देशी प्लेन शराब किमती 4320 रू. किया गया जप्त।*
♦️ *आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय किया गया पेश।*
————————————————
*नाम आरोपी -*
भरत साहू पिता स्व. जोहित राम उम्र 42 साल साकिन सुखरीपाली गतौरा थाना मस्तुरी, जिला बिलासपुर (छ.ग.)
आशीष कश्यप बिलासपुर :-मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि पुलिस अधीक्षक महोदय बिलासपुर श्री रजनेश सिंह (भा.पु.से.) द्वारा जिले में नशे के अवैध कारोबार पर अंकुश लगाने हेतु अधिक से अधिक कार्यवाही करने निर्देशित किया गया है, जिसके परिपालन में श्रीमान् अति.पुलिस अधीक्षक महोदय बिलासपुर श्री उदयन बेहार एवं सी.एस.पी. (सरकंडा) श्री सिद्धार्थ बघेल द्वारा जिले में अवैध शराब/गांजा बिक्री करने वालों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करने निर्देशित किया गया है। वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा दिये गये निर्देश के पालन में थाना प्रभारी मस्तुरी निरी. हरीशचंद्र टांडेकर के मार्गदर्शन में टीम तैयार कर पतासाजी की जा रही थी कि दिनाक 22.01.25 को मुखबीर से सूचना मिला कि एक व्यक्ति एक होंडा नावी मोसा क्रमांक सीजी 10 ए. आर 2712 में भारी मात्रा में अवैध शराब लेकर गतौरा से जयरामनगर की ओर जा रहा है उक्त सूचना तस्दीक हेतु तत्काल टीम द्वारा रेड कार्यवाही कर भरत साहू को अवैध देशी प्लेन शराब परिवहन करते हुये पकड़ा गया जिसके कब्जे से 8.640 लिटर अवैध देशी शराब किमती 4320 रू. बरामद कर आबकारी एक्ट के प्रावधानों के तहत् कार्यवाही किया गया है।