More

    *बड़ी खबर = बिलासपुर जिले के ड्रीमलैंड स्कूल के संचालक पर लगा गंभीर आरोप आरटीई में नगद फीस जमा करने दे रहे धमकी ,,,, पढ़े पूरी खबर।*

    आशीष कश्यप बिलासपुर , ड्रीमलैंड हायर सेकेंडरी स्कूल ,अरविंद नगर सरकण्डा बिलासपुर में प्राचार्य श्रीमती निवेदिता सरकार द्वारा, संचालित किया जा रहा है यहां नर्सरी से बारहवीं तक के छात्र पढ़ते है । प्राचार्य द्वारा विगत कुछ वर्षों से मनमानी किया जा रहा है , स्कूल फीस और ड्रेस तथा कॉपी पुस्तक अपने चहेते दुकान से लेने के लिए बाध्य किया जा रहा है स्कूल शिक्षा विभाग के अनुसार गरीब तबके के बच्चों को स्कूल के संख्या से 25% बच्चों को निशुल्क प्रवेश लेने का आदेश सभी निजी स्कूल को RTE शिक्षा का अधिकार के तहत दिया गया है लेकिन ड्रीमलैंड निजी स्कूल के प्राचार्य द्वारा, कक्षा 3 री में वासु निर्मलकर , पिता प्रमोद कुमार निर्मलकर,निवासी बंधवापारा सरकण्डा जो RTE के तहत ड्रीमलैंड स्कूल में अध्ययनरत है उसे नगद फीस देने के धमकी दे रही है और RTE से नाम काट दूंगी । इस पर बच्चे के पिता ने DEO बिलासपुर को लिखित शिकायत कर कार्यवाही की मांग की है।

    Trending News

    Technology

    आशीष कश्यप बिलासपुर , ड्रीमलैंड हायर सेकेंडरी स्कूल ,अरविंद नगर सरकण्डा बिलासपुर में प्राचार्य श्रीमती निवेदिता सरकार द्वारा, संचालित किया जा रहा है यहां नर्सरी से बारहवीं तक के छात्र पढ़ते है । प्राचार्य द्वारा विगत कुछ वर्षों से मनमानी किया जा रहा है , स्कूल फीस और ड्रेस तथा कॉपी पुस्तक अपने चहेते दुकान से लेने के लिए बाध्य किया जा रहा है स्कूल शिक्षा विभाग के अनुसार गरीब तबके के बच्चों को स्कूल के संख्या से 25% बच्चों को निशुल्क प्रवेश लेने का आदेश सभी निजी स्कूल को RTE शिक्षा का अधिकार के तहत दिया गया है लेकिन ड्रीमलैंड निजी स्कूल के प्राचार्य द्वारा, कक्षा 3 री में वासु निर्मलकर , पिता प्रमोद कुमार निर्मलकर,निवासी बंधवापारा सरकण्डा जो RTE के तहत ड्रीमलैंड स्कूल में अध्ययनरत है उसे नगद फीस देने के धमकी दे रही है और RTE से नाम काट दूंगी । इस पर बच्चे के पिता ने DEO बिलासपुर को लिखित शिकायत कर कार्यवाही की मांग की है।