More

    *नारी सशक्तिकरण की दिशा में सराहानीय कदम*

    *बच्चों का भविष्य सुरक्षित करने मां ने निवेश की राशि*

    रायपुर । एक दौर था जब बच्चों के भविष्य की चिंता सताती थी। जो कमाई होता था, वह घर खर्च में ही इस्तेमाल हो जाता था। हाथ में ज्यादा पैसे बच नहीं पाते थे। इसलिए किसी भी चीज मंे निवेश करने के लिए सोचना पड़ता था, लेकिन अब जिंदगी बेफ्रिकी हो गई है। यह कहना है रायपुर जिले के कबीर नगर निवासी श्रीमती रत्ना कन्नौजे का। दरअसल, महतारी वंदन योजना की राशि से श्रीमती कन्नौजे को प्रतिमाह एक हजार रूपए बैंक खाते में प्राप्त हो रहा है। वे कहती है कि बच्चों की पढ़ाई व अन्य चीजों में बहुत खर्च हो जाते है। भविष्य के लिए पैसे बच नहीं पाते थे, लेकिन महतारी वंदन योजना की शुरूआत होने से भविष्य सुरक्षित करने की राहें आसान हुई है।
    वे कहती हैं कि प्रतिमाह प्राप्त होने वाली राशि का इस्तेमाल म्यूचअल फंड में निवेश कर रही है। उनका मानना है कि भविष्य में यह राशि दोगुनी होकर मिलेगी। जिसे वे बच्चों की अच्छी शिक्षा में इस्तेमाल कर सकेंगी। बेटे रजनीश कन्नौजे की पढ़ाई में योजना से प्राप्त होने वाली राशि से काफी सहयोग मिल रहा है। श्रीमती कन्नौजे कहती है कि महतारी वंदन योजना की राशि को मैंने पांच वर्ष तक निवेश करने का प्लान बनाया है। क्योंकि प्रतिमाह राशि का निवेश होने से भविष्य में काफी सहायता मिलेगी।
    इसके लिए वे माननीय मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय का धन्यवाद भी कर रही है। उनका कहना है कि इस योजना से आर्थिक स्वावलंबन मिलेगा। मेरे जैसे अनेक महिलाओं और उनके परिवार का उत्थान हो सकेगा। ऐसे लाभकारी योजना से जीवन में बड़ा परिवर्तन भी आएगा। नारी शक्ति को बेहतर अवसर मिलेंगे और छत्तीसगढ़ सरकार की मंशा के अनुरूप उठाए गए कारगर कदम से महिलाओं को ताकत भी मिलेगी।

    Trending News

    Technology