*♦️थाना क्षेत्र में अवैध जुआ खेलने वालो के विरुद्ध मस्तुरी पुलिस का प्रहार।*⚡⚡⚡
♦️*जुआ खेलते 07 आरोपी हुए गिरफ्तार।*
♦️*आरोपियों से नगदी 10100 रूपये एवं 52 पत्ती ताश जप्त।*
*अपराध क्रमांक -17/2026*
*धारा 3(2) जुआ एक्ट*
*नाम आरोपी का नाम*:-
01. लखेश्वर साहू पिता स्व. द्वारिका साहू उम्र 34 साल निवासी सिरगिट्टी थाना सिरगिट्टी बिलासपुर
02. देवेंद्र सोनी पिता लल्लू सोनी उम्र 52 साल निवासी गोड़पारा बिलासपुर थाना सिटी कोतवाली बिलासपुर
03. भरत जायसवाल पिता बिहारी जायसवाल उम्र 39 साल निवासी अशोक नगर सरकंडा थाना सरकंडा बिलासपुर
04. रामकुमार केंवट पिता स्व. राजाराम केंवट उम्र 43 साल निवासी पोड़ी थाना सिरगिट्टी बिलासपुर
05. पोला राम पिता दुखीराम पाल उम्र 64 साल निवासी पोडी थाना सिरगिट्टी बिलासपुर
06. फेकूराम साहू पिता दुलारी राम साहू उम्र 50 साल निवासी मस्तुरी थाना मस्तुरी बिलासपुर
07. राजू साहू पिता महेश राम साहू उम्र 39 साल निवासी किरारी थाना मस्तुरी जिला बिलासपुर

आशीष कश्यप बिलासपुर :- मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय बिलासपुर श्री रजनेश सिंह (भा.पु.से.) द्वारा थाना क्षेत्र में अवैध जुआ/सट्टा खेलने वालों के विरुद्ध वैधानिक कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया था। जिसके पालन में क्षेत्र में मुखबीर तैनात कर लगातार पेट्रोलिंग एवं भ्रमण की जा रही थी कि दिनांक 08.01.2026 को टाउन भ्रमण दौरान मुखबीर से सूचना मिला कि लावर तालाब के पास में कुछ लोग 52 पत्ती ताश से पैसे का दांव लगाकर जुआ खेल रहे है कि सूचना पर घेराबंदी कर रेड कार्यवाही करने पर 07 जुआडियान जुआ खेलते मिले जिनसे 10100 रुपये नगद व 52 पत्ती ताश को जप्त कर छत्तीसगढ़ जुआ प्रतिषेध अधिनियम के तहत कार्यवाही की गई।
