*स्वामी विवेकानंद जी के
आदर्शों पर चलने का आह्वान…
“उठो जागो और तब तक नहीं रुको
जब तक लक्ष्य प्राप्त न हो जाए “*

आशीष कश्यप बिलासपुर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री रजनेश सिंह आईपीएस के द्वारा चलाए जा रहे बहुउद्देशीय अभियान चेतना के अंतर्गत
आज पुलिस लाइन स्थित चेतनाहाल में स्वामी विवेकानंद जी के जन्म दिवस के अवसर पर एक गोष्ठी का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में युवाओं को स्वामी विवेकानंद जी के आदर्शों पर चलने का आह्वान करते हुए उनके आदर्शों पर चलने का संदेश दिया गया
। कार्यक्रम में स्वामी विवेकानंद के आदर्श वाक्य- उठो, जागो और रुको मत जब तक लक्ष्य ना पा लो – अपना लक्ष्य डिसाइड करो और उसको पाने के लिए अपनी पूरी जान लगा दो,कड़ी मेहनत करो और ऐसी डिस्ट्रैक्शंस जैसा कि ड्रग्स जो तुम्हें तुम्हारे गोल से दूर ले जाए ,तुम्हें कमज़ोर बनाएँ उसको ज़हर समझ के त्याग दो । और जब तक अपना लक्ष्य पा ना लो तब तक चैन से मत बैठो ।
आज के युग में अगर हम स्वामी जी के विचारों को अपना पाये ,तो न हम केवल अच्छे इंसान बनेंगे बल्कि नए भारत की नई पहचान बनेंगे।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि स्वरूप अटल बिहारी वाजपेई विश्वविद्यालय के कुलपति डॉक्टर ए,डी,एन वाजपेई, बिलासपुर वृत्त के पुलिस महानिरीक्षक डॉक्टर संजीव शुक्ला, डॉक्टर विनोद तिवारी, श्री प्रमोद तिवारी तथा मुख्य वक्ता स्वरूप वेद प्रकाश अग्रवाल उपस्थित हुए l
युवाओं से भरे सभागार में अपने विचार व्यक्त करते हुए अटल बिहारी वाजपेई विश्वविद्यालय के कुलपति श्री ए डी एन वाजपेई ने कहा की स्वामी विवेकानंद जी के द्वारा बताये गया सिद्धांत हमेशा प्रासंगिक रहेंगे
इसी क्रम में पुलिस महानिरीक्षक डॉक्टर संजीव शुक्ला ने कहा की युवाओं को हमेशा साहस के साथ दृढ़ प्रतिज्ञ होकर अपने लक्ष्य की ओर आगे बढ़ना चाहिए।
प्रशिक्षु आईपीएस श्रीमती अंशिका जैन ने कहा की सफलता निरंतर प्रयास करने से मिलती है तथा नशा से दूर रहकर ही व्यक्तित्व का निर्माण हो सकता हैl
वेद प्रकाश अग्रवाल ने कहा की हमेशा विवेकानंद जी युवाओं के उत्थान के लिए याद किए जाते रहेंगे।
कार्यक्रम के आयोजक वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री रजनेश सिंह ने गीता के सिद्धांत का उदाहरण देते हुए हमेशा युवाओं को पूरी निष्ठा के साथ मेहनत करने की आवश्यकता पर बल दियाl
कार्यक्रम में मुख्य रूप से अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर पंकज पटेल,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रामगोपाल करियारे,मधुलिका सिंह, रश्मित कौर चावला, सी एस पी निमितेश सिंह, डीएसपी यातायात शिवचरण सिंह परिहार तथा चेतना के सदस्य आशीष शर्मा, विद्या गोवर्धन प्रतिज्ञा सिंह अरुणिमा मिश्रा बिंदु कछुआ सुषमा,सहित तमाम युवा उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन यातायात की मास्टर ट्रेनर उमाशंकर पांडे ने किया ।
