More

    *सेवा समर्पण और स्वास्थ्य का संगम!*


    लोरमी: माहिष्मती अचीवर्स एकेडमी लोरमी में निःशुल्क सामुदायिक स्वास्थ्य शिविर का सफल रूप से संपन्न हुआ। जहां जनसेवा के संकल्प के साथ नागरिकों के बेहतर स्वास्थ्य की दिशा में एक मजबूत कदम उठाया गया।आयोजन में सेवा समर्पण और स्वास्थ्य का संगम रहा।
    120 व्यक्ति को स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने में सफल रहे।
    स्वास्थ्य शिविर (Health Camp) का आयोजन ग्रामीण और वंचित क्षेत्रों में लोगों को मुफ्त स्वास्थ्य जांच, दवाइयां और परामर्श उपलब्ध कराने का एक महत्वपूर्ण तरीका है, जिसमें विभिन्न बीमारियों की पहचान, योग सत्र और स्वास्थ्य जागरूकता पर जोर दिया जाता है, जिससे स्वास्थ्य सेवाओं की पहुँच बढ़ती है और लोगों को समय पर इलाज मिलता है। मेडिकल टीम लोरमी के साथ डाक्टर, एवं स्कूल स्टाफ ने कार्यक्रम को सफल बनाया। अतिथियों ने दीप प्रज्वलित कर हेल्थ कैम्प का शुभारंभ किया। जिनमें डॉ नाथू बाबु जायसवाल , डॉ सतीश जायसवाल, बुधराम डडसेना, कॉंग्रेस महामंत्री कृष्णा कुमार सोनी, पायल सोनी, मिंटू छाबड़ा, सचिव मुकेश कश्यप,जीवन साहू,एडवोकेट प्रिया जायसवाल, सोहन डडसेना, लक्ष्मी गुप्ता, विवेकानंद महिलांग, डॉक्टर तुलेश कुर्रे, डॉक्टर रवि जायसवाल, अशोक जायसवाल, अभिजीत सिंह, पंकज ठाकुर, साहू हास्पिटल, सिंह पैथोलॉजी, रामया भूपेंद्र सिंह, अभिलाष जायसवाल, श्रद्धा मिश्रा, अंशु चंदेल, अंबिका श्रीवास, अंश गंधर्व, सक्षम गुप्ता उपस्थित रहे। कार्यक्रम को विशेष सहयोग डॉक्टर जी एस दाउ ब्लाक मेडिकल ऑफिसर लोरमी, एस के बघेल ने सहयोग किया।

    Trending News

    Technology