More

    *वर्दी से आगे बढ़कर निभाया फर्ज, सड़क पर दिखी इंसानियत*

    *वर्दी से आगे बढ़कर निभाया फर्ज, सड़क पर दिखी इंसानियत*

    मनोज साहू ब्यूरो जांजगीर-चांपा | राहौद दोपहर करीब 3:45 बजे राहौद बस्ती मेन रोड पर तेज रफ्तार दो मोटरसाइकिलों की आमने-सामने भिड़ंत हो गई। हादसा इतना गंभीर था कि दोनों वाहन चालक सड़क पर घायल अवस्था में गिर पड़े और आसपास अफरा-तफरी मच गई।
    इसी दौरान संयोगवश वहां से गुजर रहे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जांजगीर श्री उमेश कुमार कश्यप और SDOP चांपा श्री यदुमणि सिदार ने बिना किसी औपचारिकता के तुरंत मोर्चा संभाला। अधिकारियों ने समय गंवाए बिना राहत कार्य शुरू करते हुए स्थानीय लोगों की मदद से SDOP शिवरीनारायण के शासकीय वाहन में दोनों घायलों को उपचार के लिए पामगढ़ अस्पताल रवाना कराया।
    घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने पुलिस अधिकारियों की तत्परता और संवेदनशीलता की खुलकर प्रशंसा की। यह दृश्य बताता है कि पुलिस सिर्फ कानून की नहीं, बल्कि जरूरत पड़ने पर जीवन की भी रक्षक है।
    मौके पर नागरिकों को संबोधित करते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री कश्यप ने कहा कि जिले में सड़क सुरक्षा माह चल रहा है, इसके बावजूद लापरवाही हादसों का कारण बन रही है। उन्होंने दोपहिया वाहन चालकों से अपील की कि वे हेलमेट का अनिवार्य रूप से उपयोग करें और गति सीमा का पालन करें।
    यह घटना न सिर्फ एक दुर्घटना की कहानी है, बल्कि समय पर मदद से बचाई जा सकने वाली जिंदगियों का भी संदेश देती है।

    Trending News

    Technology