More

    *मोहनपुर में वत्स रैली सह बहुउद्देशीय पशु चिकित्सा शिविर का हुआ आयोजन*

    *मोहनपुर में वत्स रैली सह बहुउद्देशीय पशु चिकित्सा शिविर का हुआ आयोजन*

    *पशुओं का आपरेशन कर किया गया ईलाज*

    मुंगेली// कलेक्टर श्री कुन्दन कुमार के निर्देशनुसार, विकासखंड लोरमी के ग्राम पंचायत मोहनपुर में वत्स रैली सह बहुउद्देशीय पशु चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। उप संचालक पशु चिकित्सा सेवाएं डॉ. आर.एम. त्रिपाठी ने बताया कि शिविर में 32 पशुपालकों को कृमिनाशक, किलनीनाशक एवं अन्य आवश्यक दवाओं का वितरण किया गया। शिविर में ठंड के मौसम में पशुओं में होने वाली सामान्य समस्या झनकहा (स्ट्रिंग हाल्ट) से पीड़ित 7 पशुओं का सफलतापूर्वक ऑपरेशन कर उपचार किया गया। इस ऑपरेशन के पश्चात पशु तत्काल सामान्य रूप से चलने लगते हैं। इस दौरान कुठेलाटोला के सेवक राम, आछीडोगरी के सोनू व बोधन और आछीडोगरी के जनकु के पशुओं का स्ट्रिंग हाल्ट ऑपरेशन किया गया। इसके अतिरिक्त ग्राम मोहनपुर निवासी श्री लोकनाथ पिता जिया राम साहू के एक बैल के गले में हुए मस्से का भी शिविर में सफलतापूर्वक ऑपरेशन किया गया।
    शिविर के अंतर्गत कृत्रिम गर्भाधान से उत्पन्न वत्सों की प्रदर्शनी सह काफ रैली का आयोजन किया गया, जिसमें पशुपालकों द्वारा विभिन्न नस्लों के कुल 47 संकर वत्स प्रदर्शनी हेतु प्रस्तुत किए गए, जिनका निरीक्षण किया गया। शिविर में बड़ी संख्या में ग्रामीणों एवं पशुपालकों की सहभागिता रही। इस अवसर पर ग्रामीणों को कृत्रिम गर्भाधान के लाभों की जानकारी दी गई तथा सेक्स सॉर्टेड सीमेन के माध्यम से केवल बछिया के जन्म की संभावनाओं को बताते हुए इसे अपनाने की अपील की गई। कार्यक्रम में पशुधन विकास विभाग के डॉ. शिव पटेल (विकासखंड प्रभारी), डॉ. ओम प्रकाश बघेल (क्षेत्रीय पशु चिकित्सक, डिंडोरी), डॉ. प्रमोद नामदेव (पशु चिकित्सक, लोरमी), क्षेत्र अधिकारी श्री शुभेंद्र राजपूत, श्री सुनील बंजारे, चल चिकित्सा इकाई से डॉ. दुष्यंत ध्रुव, श्री कौशल यादव, श्री ओम शर्मा तथा कृत्रिम गर्भाधान कार्यकर्ता श्री सिराती साहू, श्री लक्की साहू, श्री गोपाल श्रीवास्तव एवं श्री दीपेश साहू उपस्थित रहे। कार्यक्रम के सफल आयोजन से क्षेत्र के पशुपालकों में पशुपालन के प्रति जागरूकता एवं उत्साह देखने को मिला।

     

    Trending News

    Technology