More

    *पद संभालते ही एसपी ने कहा अपराध पर नियंत्रण व अपराधियों पर लगाम प्राथमिकता, प्रभावी करेंगे बीट व्यवस्था*

    (नवागत एसपी टीके विद्यार्थी ने पदभार संभाला, स्थानांतरित एसपी बहुगुणा को दी गई विदाई)

    पंकज जैन ब्यूरो*जबलपुर* , जिले के नवागत पुलिस अधीक्षक तुषार कांत विद्यार्थी ने सोमवार को पदभार संभाल लिया। रतलाम स्थानांतरित एसपी सिद्धार्थ बहुगुणा ने उन्हें कार्यभार सौंपा। पुलिस अधीक्षक का पदभार संभालने के बाद एसपी विद्यार्थी ने कहा कि अपराध पर नियंत्रण एवं अपराधियों पर लगाम लगाना उनकी प्राथमिकता है। शहर तेजी से विकसित हो रहा है,

    जिसे ध्यान में रखते हुए यातायात व्यवस्था को बेहतर किया जाएगा। उन्होंने कहा कि पुलिस अच्छा कार्य कर रही है, जिसे व्यवसायिक दक्षता के साथ और बेहतर किया जाएगा। बीट व्यवस्था और नाइट पेट्रोलिंग को प्रभावी किया जाएगा। एसपी विद्यार्थी के पदभार

    संभालने के बाद एएसपी शहर प्रियंका शुक्ला, एएसपी शिवेश सिंह बघेल, एएसपी संजय अग्रवाल, सीएसपी अखिलेश गौर, सीएसपी तुषार सिंह, आरआइ सौरभ तिवारी समेत अन्य अधिकारियों ने पुष्पगुच्छ भेंटकर उनका स्वागत किया।

    *जबलपुर में पूर्व में भी दायित्व संभाल चुके हैं विद्यार्थीः*

    2009 बैच के आइपीएस अधिकारी विद्यार्थी पूर्व में जबलपुर में एएसपी ग्रामीण का दायित्व संभाल चुके हैं। उन्होंने कहा कि वे जिले की भौगोलिक स्थिति तथा आपराधिक गतिविधियों से भलीभांति परिचित हैं। नागरिकों के हित में बेहतर कार्य किए जाएंगे। पुलिस थानों अथवा कार्यालयों में पहुंचने वाली शिकायतों का त्वरित निराकरण किया जाएगा। महिला अपराधों की रोकथाम के लिए कारगर कदम उठाए जाएंगे। एसपी विद्यार्थी निवाड़ी जिले से कार्यमुक्त होने के बाद सोमवार सुबह जबलपुर पहुंचे। पदभार ग्रहण करने के बाद पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों से मुलाकात की। इधर, स्थानांतरित एसपी सिद्धार्थ बहुगुणा उन्हें पदभार सौंपने के बाद रतलाम रवाना हुए।

    Trending News

    Technology