नविवाहिता की संदिग्ध मौत , घर के भीतर इस हाल में मृत पड़ी मिली , मृतिका के मायके वालों ने मौत को बताया , पुलिस का है ये बयान

खबर जशपुर जिले के लोदाम इलाके से आ रही है। यहां एक नवविवाहिता की संदिग्ध मौत हो गई है।
जानकारी के मुताबिक घटना लोदाम पुलिस चौकी क्षेत्र के साईं टांगर टोली की है। यहां की रहने वाले मुजाहिद खान की पत्नी नाजिश खातून ने अपने ही घर में फांसी लगाकर जान दे दी । खाश बात यह है कि पुलिस के मौके पर पहुंचने से पहले ही मृतिका को फांसी के फंदे से नीचे उतार दिया गया जो कई आशंकाओं को जन्म देता प्रतीत हो रहा है।
जानकारी मिल रही है कि मृतिका का 2 वर्ष पूर्व विवाह हुआ था ।कुछ दिन तक सब कुछ ठीक ठाक चला लेकिन बाद में इनके बीच घरेलू मामलों को लेकर विवाद शुरू हो गया । मृतिका के परिजनों ने मृतिका के पति के उपर प्रताड़ना का भी आरोप लगाया है।
बहरहाल लोदाम पुलिस घटना की जांच में जुट गई है। पुलिस का कहना है कि शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है।पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही यह पता चल पाएगा कि मृतिका की हत्या हुई है या उसने आत्महत्या की है।
