More

    *नवरात्रि, चेटीचंड, और रमजान पर्व पर नगर निगम की व्यवस्थाएॅं रहेंगी दुरूस्त – महापौर जगत बहादुर सिंह ‘‘अन्नू’’*

    पंकज जैन *जबलपुर* । 22 मार्च से 23 अप्रैल 2023 के बीच नवरात्रि, चेटीचंड, और रमजान का पर्व धूमधाम से संस्कारधानी की परम्परानुसार मनाया जाना सुनिश्चित है। इन सभी त्यौहारों पर नगर निगम की व्यवस्थाएॅं दुरूस्त रहेंगी। इसके लिए निगम प्रशासन द्वारा व्यापक तैयारियॉं की गई हैं। आज व्यवस्थाओं की तैयारियों के संबंध में महापौर जगत बहादुर सिंह ‘‘अन्नू’’ ने पार्षदों और अधिकारियों के साथ बैठक कर समीक्षा कर जानकारी ली। इस दौरान महापौर श्री अन्नू ने विशेष कर इन त्यौहारों के दौरान साफ-सफाई, पेयजल एवं प्रकाश की अतिरिक्त व्यवस्था के संबंध में अधिकारियों को अवगत कराते हुए निर्देशित किया कि सभी व्यवस्थाएॅं त्यौहारों के पूर्व पूर्ण कर ली जावे और यह व्यवस्थाएॅं प्रतिदिन चुस्त दुरूस्त रहे की निगरानी अधिकारी प्रतिदिन अपने अपने विभाग से संबंधित कार्यो को करेगें तथा व्यवस्थाएॅं शुचारू रखेगें।
    महापौर जगत बहादुर सिंह ‘‘अन्नू’’ ने बताया कि सभी मंदिरों एवं मस्जिदों के आस-पास सफाई हेतु कर्मचारियों डयूटी लगाकर सफाई कराना, क्षेत्र में साफ-सफाई, फॉगिंग, कीटनाशक दवाईयों का छिड़काव, नाला नालियों की साफ-सफाई, डोर टू डोर कचरा उठवाना, चूने की लाइन डलवाना, एवं धुलाई करवाकर, मंदिरों एवं मस्जिद, ईदगाहों के आस-पास समुचित प्रकाश व्यवस्था, पर्याप्त पेयजल की व्यवस्था, एवं आवारा पशुओं को पकड़ने आदि कार्यो को करने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिये। महापौर ने सभी कार्यो में किसी प्रकार की कोई लापरवाही न बरतने की भी अधिकारियों को हिदायत दी। समीक्षा बैठक में एम.आई.सी. सदस्य एवं पार्षद श्रीमती शगुफ्ता उस्मानी गुड्डू नवी, गुलाम हुसैन, पार्षद अख्तर अंसारी, वकील अंसारी, मो. शफीक हीरा, प्रमोद पटैल, कलीम, कार्यपालन यंत्री जल कमलेश श्रीवास्तव, जी.एस. मरावी, स्वास्थ्य अधिकारी भूपेन्द्र सिंह एवं अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।

    Trending News

    Technology