*थाना नरहरपुर क्षेत्र अंतर्गत ग्राम देवी नवागांव हत्या प्रकरण में चौकी हल्बा पुलिस को बड़ी सफलता*
🔹 आरोपियों द्वारा मृतक मोहरगंज शोरी की लाठी-डंडा एवं कड़े से मारपीट कर हत्या की गई थी।
🔹 साक्ष्य छुपाने की नियत से शव को गंगरेल बांध के गहरे डुबान क्षेत्र में फेंक दिया गया था।
🔹 कांकेर पुलिस, एसडीआरएफ एवं नगर सेना की संयुक्त टीम द्वारा 05 दिन लगातार सर्च ऑपरेशन चलाकर शव बरामद किया गया।

कांकेर:- दिनांक 18.01.2026 की रात्रि में आपसी विवाद के दौरान आरोपियों द्वारा मृतक मोहरगंज शोरी के साथ लाठी-डंडा एवं कड़े से मारपीट कर उसकी हत्या कर दी गई तथा साक्ष्य छुपाने की नियत से शव को नाव के माध्यम से गंगरेल बांध के गहरे डुबान क्षेत्र में फेंक दिया गया। मृतक के गुम होने के संबंध में थाना नरहरपुर में गुम इंसान क्रमांक 04/2026 दर्ज किया गया था। विवेचना के दौरान चौकी हल्बा थाना नरहरपुर में हत्या का अपराध क्रमांक 20/2026 धारा 103(1), 3(5), 238, 296 #bhartiya_nyaya_sanhita पंजीबद्ध किया गया।
कांकेर पुलिस, एसडीआरएफ जगदलपुर एवं नगर सेना कांकेर की संयुक्त टीम द्वारा ग्राम देवी नवागांव, बारगरी, कोसमी, मुस्केरा एवं बिरनपुर क्षेत्र में मछुआरों एवं ग्रामीणों की सहायता से 05 दिन तक लगातार खोजबीन की गई, जिसके परिणामस्वरूप मृतक मोहरगंज शोरी का शव गंगरेल बांध के विस्तृत एवं गहरे डुबान क्षेत्र से बरामद किया गया।
गिरफ्तार आरोपी
1. दिनेश कुमार जुर्री उर्फ गट्टा, पिता स्व. बीरसिंह जुर्री, उम्र 48 वर्ष, निवासी देवी नवागांव
2. युवराज जुर्री उर्फ पिंटू, पिता दिनेश कुमार जुर्री, उम्र 21 वर्ष, निवासी देवी नवागांव
3. टिवम नेताम, पिता बिसम्बर नेताम, उम्र 20 वर्ष, निवासी रानीगांव, थाना सिहावा
4. तोषण कुमार नेताम, पिता शंभूराम नेताम, उम्र 23 वर्ष, निवासी चिखली, थाना अकलाडोंगरी
इसके अतिरिक्त 04 विधि से संघर्षरत बालक
सभी आरोपियों एवं विधि से संघर्षरत बालकों को दिनांक 24.01.2026 को विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।
Chhattisgarh Police छत्तीसगढ़ पुलिस
