जैजैपुर विधायक बालेश्वर साहू से जेल में मिले भूपेश बघेल, भाजपा पर लगाया बदले की राजनीति का आरोप

मनोज साहू ब्यूरो जांजगीर-चांपा। पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने जिला जेल खोखरा में बंद जैजैपुर विधायक बालेश्वर साहू से मुलाकात की। करीब 25 मिनट तक चली मुलाकात में उन्होंने पूरे मामले की जानकारी ली। इसके बाद सर्किट हाउस में कांग्रेस नेताओं से चर्चा कर वे रायपुर के लिए रवाना हो गए।
गौरतलब है कि विधायक बालेश्वर साहू के खिलाफ 42.78 लाख रुपये की ठगी के मामले में CJM न्यायालय ने 22 जनवरी तक न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा है।
मीडिया से चर्चा करते हुए भूपेश बघेल ने कहा कि विधायक बालेश्वर साहू को जानबूझकर फंसाया गया है। उनकी लोकप्रियता भाजपा को रास नहीं आ रही है, इसलिए यह कार्रवाई बदले की राजनीति के तहत की गई है। उन्होंने आरोप लगाया कि जो भी सरकार के खिलाफ आवाज उठाता है, उसे दबाने का प्रयास किया जा रहा है।
भूपेश बघेल ने कहा,
“हमें न्यायालय पर पूरा विश्वास है। बालेश्वर साहू निर्दोष हैं और जल्द ही उन्हें न्याय मिलेगा।”
उन्होंने आगे कहा कि यह पूरा मामला षड्यंत्र का हिस्सा है। हालांकि मामला न्यायालय में विचाराधीन होने के कारण वे अधिक टिप्पणी नहीं कर सकते।
भाजपा सरकार पर निशाना साधते हुए भूपेश बघेल ने कहा कि चाहे मोदी सरकार हो या विष्णु देव साय की सरकार, विपक्षी नेताओं को दबाने का एक ही तरीका अपनाया जा रहा है। चैतन्य बघेल मामले का हवाला देते हुए उन्होंने कहा कि न्यायालय ने भी नोटिस दिए बिना की गई कार्रवाई को नियमों के विपरीत बताया है।
धान खरीदी को लेकर भी सरकार पर हमला
भूपेश बघेल ने धान खरीदी व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए कहा कि खरीदी के कुछ ही दिन बचे हैं, लेकिन बड़ी संख्या में किसानों का धान अब तक नहीं बिक पाया है। न रकबा बढ़ा है और न ही टोकन कट रहे हैं।
उन्होंने बताया कि कोरबा में एक किसान ने जहर खा लिया, वहीं खल्लारी विधानसभा क्षेत्र में टोकन नहीं मिलने से परेशान एक किसान ने आत्मघाती कदम उठाया।
“इस सरकार को किसानों की जान-माल से कोई मतलब नहीं है। हक की बात करोगे तो दबाने का काम किया जा रहा है,” उन्होंने कहा।
