*जनदर्शन में सुनी गई आमजनों की समस्याएं, अधिकारियों को त्वरित निराकरण के निर्देश*
*मांगों एवं समस्याओं से संबंधित 135 आवेदन हुए प्राप्त*

मुंगेली,// जिला कलेक्टोरेट में आज जनदर्शन का आयोजन किया गया। इस दौरान कलेक्टर श्री कुन्दन कुमार के निर्देशानुसार एडीएम श्रीमती निष्ठा पांडेय तिवारी ने जिले के विभिन्न ग्रामों से पहुंचे आम नागरिकों की समस्याओं को गंभीरता से सुनीं। जनदर्शन में बड़ी संख्या में ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों से आए लोगों ने अपनी व्यक्तिगत एवं सार्वजनिक समस्याओं से संबंधित आवेदन प्रस्तुत किए। इस दौरान जनदर्शन में 135 आवेदन प्राप्त हुए।
अपर कलेक्टर ने सभी आवेदनों का अवलोकन करते हुए संबंधित विभागीय अधिकारियों को समस्याओं का शीघ्र और गुणवत्तापूर्ण निराकरण सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि जनदर्शन आमजन और प्रशासन के बीच संवाद का सशक्त माध्यम है, इसलिए प्राप्त प्रत्येक आवेदन का संवेदनशीलता के साथ परीक्षण कर समय-सीमा में समाधान किया जाए। जनदर्शन के दौरान ग्राम कुधुरताल की अनारकली ने शौचालय निर्माण हेतु स्वीकृति प्रदान करने संबंधी आवेदन प्रस्तुत किया। वहीं ग्राम कोयलारी छटन निवासी भागीरथी साहू ने बैटरी चालित सायकल उपलब्ध कराने की मांग रखी। लोरमी विकासखंड अंतर्गत ग्राम खेकतरा हरदी के भुनेश्वर प्रसाद अनंत ने अपने मोहल्ले में जल निकासी की समस्या बताते हुए नाली निर्माण कराए जाने का अनुरोध किया।
इसी तरह ग्राम खपरी के गिरजा शंकर मिश्रा ने एग्रीस्टेक योजना के अंतर्गत धान विक्रय से संबंधित समस्या का आवेदन दिया। ग्राम कोतरी के श्री संतोष कुमार ने भूमि रकबा सुधार कराने तथा पथरिया विकासखंड के ग्राम पेटुलकापा निवासी श्री जगदीश ने भूमि सीमांकन कराए जाने की मांग की। जनदर्शन में इसके अलावा भी कई नागरिकों ने विभिन्न विभागों से जुड़ी समस्याओं के निराकरण हेतु आवेदन सौंपे। एडीएम ने आवेदनों के निसमानुसार निराकरण करने आश्वस्त किया। इस अवसर पर पथरिया एसडीएम श्रीमती रेखा चंद्रा, डिप्टी कलेक्टर श्रीमती सारिका मित्तल सहित संबंधित विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।
