More

    *BREAKING NEWS= ग्राम पंचायत चकरभाठा के सचिव के ऊपर लगा भ्रष्टाचार व गबन का आरोप जनप्रतिनिधियों को जानकारी दिए बिना निकाली गई राशि कार्यवाही अब तक अधूरी ,,,,,पढ़े पूरी खबर।*

     ग्राम पंचायत चकरभाठा में सचिव के ऊपर लगा भ्रष्टाचार व गबन का आरोप जनप्रतिनिधियों की जानकारी के बगैर निकाली गई राशि कार्यवाही अब तक अधूरी ,,,,,पढ़े पूरी खबर।


    मुंगेली जिले के ग्राम पंचायत चकरभाठा के सचिव के ऊपर भ्रष्टाचार की शिकायत व जनप्रतिनिधियों के जानकारी के बगैर राशि आहरण करने का मामला सामने आया है जिसमें पंच सरपंच को जानकारी दिए बिना ही पंचायत की राशि गबन कर ली गई है जिसकी शिकायत पर जांच समिति गठित की गई थी, लेकिन इस पूरे मामले में कार्यवाही अब तक अधूरी है, बताते चले कि इस पूरे मामले में एक माह पूर्व में तीन सदस्यों की जांच समिति गठित की गई थी जिसमें सीईओ जनपद श्री लक्ष्मीकांत कौशिक, श्री दिनेश सिंगरौल और श्री बृजेश चौबे को जांच अधिकारी बनाया गया था, बताते चलें कि जिला पंचायत सीईओ के पत्र दिनांक 4/11/2025 के अनुसार ग्राम पंचायत चकरभाठा के सचिव चंद्रकुमार साहू के द्वारा पंचायत की राशि अपनी निजी खाते पर राशि आहरण कर धोखाधड़ी कर पैसा गबन किया गया जिसकी जानकारी सरपंच एवं पंचों को नहीं है, सचिव द्वारा जानकारी दिए बगैर कई किश्तों में राशि आहरण की गई है, बताते चलें कि ग्राम पंचायत में सचिव बीते 15 सालों से पदस्थ है इस पूरे मामले में एक जॉच समिति का आदेश जारी किया गया था जिसपर सीईओ जनपद मुंगेली से जानकारी ली गई थी तब उनका कहना था कि जांच रिपोर्ट जिला सीईओ को दे दिया गया है, लेकिन जब हमने पूछा कि कार्यवाही क्या हुई है और जांच में क्या पाया गया है तब उन्होंने कुछ नहीं कहा ।

     

    मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत मुंगेली
    श्री लक्ष्मीकांत कौशिक =
    ग्राम पंचायत चकरभाठा में सचिव द्वारा जानकारी दिए बिना पंचायत की राशि गबन/अनियमितता का मामला सामने आया था इस पूरे मामले में जॉच कर जांच रिपोर्ट जिला सीईओ को दी जा चुकी हैं।

    Trending News

    Technology