रायपुर / कलेक्टर डॉ सर्वेश्वर नरेंन्द्र भुरे ने विधानसभा निर्वाचन के परिपेक्ष्य में महत्वपूर्ण बैठक ली। बैठक में उन्होंने कहा कि सभी शहरी क्षेत्रों में मतदाता प्रतिशत बढ़ाने के लिए मतदाता जागरूकता कार्यक्रम निरंतर चलाया जाए। सभी संबंधित अधिकारी अपने क्षेत्र में आने वाले मतदान केन्द्र में सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित करें। डाक मतपत्र के लिए वितरण और प्रशिक्षण के लिए प्रभारी अधिकारी कार्ययोजना बनाएं। खाद्य विभाग मतदान कार्य में लगे हुए कर्मचारियों के लिए भोजन, स्वास्थ्य विभाग दवाईयों इत्यादि की व्यवस्था सुनिश्चित करें। इस अवसर पर नगर निगम आयुक्त श्री मयंक चतुर्वेेदी, जिला पंचायत सीईओ श्री अबिनाश मिश्रा तथा अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे।