More

    करैत ही करैत एक ही दिन में दो घटना कहीं खेलते हुए बच्चों के बीच, तो दूसरी ओर एक बच्चे को काटा।

    स्नेक रेस्क्यू टीम ने सुरक्षित रेस्क्यू करके दोनों सांप को छोड़ा जंगल में।

    कोरबा– रामपुर बस्ती के राजीव विहार में उस समय अफरा तफरी मच गई जब बच्चें घर के आंगन में खेल रहे थे तभी चटक रंग वाला साप अहिराज घर की ओर घुसता हुआ दिखाई दिया बच्चें डरे सहमे आस-पास के लोगों को तुरन्त बताया और इसकी जानकारी स्नेक रेस्क्यू टीम प्रमुख वन विभाग सदस्य जितेन्द्र सारथी को दिया गया थोड़ी देर बाद मौके पर जितेंद्र सारथी अपने टीम सदस्य देवाशीष रॉय, राजू बर्मन, सुभम, राकेश के साथ पहुंचे और बेहद जहरीले सांप Banded Krait (अहिराज) को सुरक्षित रेस्क्यू कर डिब्बे में बंद किया तब जाकर सभी ने राहत भरी सास ली ,वहीं दूसरी घटना रानी रोड धनवार पारा में रात के 12 बजे उस समय अफरा तफरी मच गई जब घर में ही सलीम खान के बेटे को करैत साप न काट लिया। जिसके बाद उसको जिला हस्पताल रवाना कर दिया गया फिर इसकी जानकारी बस्ती के लोगों ने जितेंद्र सारथी को दी तब तक साप से दूर रहने की सलाह दी थोड़ी देर पश्चात जितेन्द्र सारथी अपने टीम के सदस्यो के साथ घटना स्थल पहुंचे और साप को देख कर बताया कि यह common wolf (दण्ड करैत) हैं जो की बिना ज़हर वाला साप हैं करैत की प्रजाती होने की वजह से लोग इसको मार देते हैं साथ ही जानकारी के आभाव में लोग बहुत डर जाते हैं, यह सुन कर सभी ने राहत भरी सास ली फिर रेस्क्यू के फौरन बाद जितेंद्र सारथी ने जिला अस्पताल के लिए रवाना हुए और डॉक्टर के साथ सर्प दंश व्यक्ति को बताया कि यह जेहरीला साप नही हैं साथ ही डॉक्टर और उनके स्टाफ को बताया गया की अक्सर लोग साप को पहचान नहीं पाते हैं तब सभी ने राहत भरी सास ली और रेस्क्यू टीम के कार्य की प्रशंसा करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया, पंचनामा के पश्चात दोनो सांपो को वन विभाग की मौजूदगी में जंगल में छोड़ दिया गया।

     

    जितेंद्र सारथी ने बताता ज्यादा तर लोग साप को पहचान नहीं पाते और साप के काटने से बहुत ज्यादा डर जाते हैं जिसके कारण कोई बड़ी अनहोनी हो सकती हैं, सर्प दंश होने पर लोगों को अपने डर पर काबू पाना चाहिए और फौरन रेस्क्यू टीम को जानकारी देना चाहिए।

    Trending News

    Technology