More

    *नुकीले वस्तु से हमला करने की घटना को अंजाम देने वालों के विरुद्ध कोरबा पुलिस त्वरित कार्यवाही की गई।*

     हत्या के प्रयास  में संलिप्त 07 विधि से संघर्षरत बालकों के विरुद्ध वैधानिक कार्यवाही की गई।

     घटना में प्रयुक्त नुकीले वस्तु एवं पंच, बेल्ट को पुलिस द्वारा किया गया जप्त|

    कोरबा – थाना सिविल लाइन कोरबा अंतर्गत चौकी सीएसईबी क्षेत्र में घटित नुकीला वस्तु से हमला करने की गंभीर घटना को कोरबा पुलिस द्वारा गंभीरता से लेते हुए त्वरित एवं प्रभावी कार्रवाई की गई है। उक्त घटना में विधि से संघर्षरत बालकों द्वारा सामूहिक रूप से एक युवक पर नुकीला वस्तु, बेल्ट, पंच एवं हाथ-मुक्कों से जानलेवा हमला किया गया था।

    घटना की सूचना प्राप्त होते ही पुलिस अधीक्षक कोरबा श्री सिद्धार्थ तिवारी द्वारा तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए गए। उनके निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कोरबा श्री लखन पटले तथा नगर पुलिस अधीक्षक कोरबा श्री प्रतीक चतुर्वेदी के मार्गदर्शन में थाना सिविल लाइन कोरबा, चौकी सीएसईबी एवं साइबर सेल की संयुक्त पुलिस टीम का गठन किया गया।
    संयुक्त टीम द्वारा त्वरित विवेचना एवं तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर नुकीला वस्तु से हमला करने की घटना को अंजाम देने वाले विधि से संघर्षरत बालकों को चिन्हित कर तलब किया गया। पुलिस टीम की अब तक की कार्यवाही में कुल 07 विधि से संघर्षरत बालकों को तलब किया जा चुका है, जिनके विरुद्ध किशोर न्याय अधिनियम के प्रावधानों के अंतर्गत वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।

    विवेचना के दौरान आरोपियों के कब्जे से घटना में प्रयुक्त नुकीला वस्तु, मारपीट में उपयोग किए गए अन्य सामान एवं घटना से संबंधित मोबाइल फोन को बरामद किया गया है। प्रकरण में विधि अनुसार धारा 109(1), 296, 351(3), 191(3) बीएनएस के तहत अपराध पंजीबद्ध कर लिया गया है।

    घटना में संलिप्त अन्य फरार आरोपियों की पहचान कर उनकी पता-तलाश की जा रही है। पुलिस टीम द्वारा उन्हें भी शीघ्र गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजने की कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।

    कोरबा पुलिस आम नागरिकों से अपील करती है कि किसी भी प्रकार के विवाद को हिंसक रूप न दें तथा शांति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने में पुलिस का सहयोग करें। कानून व्यवस्था भंग करने वालों के विरुद्ध सख्त वैधानिक कार्रवाई जारी रहेगी।

    Trending News

    Technology