More

    *एस आई आर: सूची में नाम जुड़वाने व विलोपित कराने दावा-आपत्ति 22 जनवरी 2026 तक*

    *एस आई आर: सूची में नाम जुड़वाने व विलोपित कराने दावा-आपत्ति 22 जनवरी 2026 तक*

    *फार्म 06 के 02 हजार 100 से अधिक व फार्म 07 के 11 आवेदन प्राप्त हुए*

    *स्कूलों व कॉलेजों में नए मतदाताओं से फार्म-06 भरने किया जा रहा जागरूक*

    मुंगेली,// निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री कुन्दन कुमार ने निर्वाचक नामावलियों का विशेष गहन पुनरीक्षण कार्य (एस.आई.आर) जारी है। इसके अंतर्गत सूची में नाम जुड़वाने व विलोपित कराने 22 जनवरी दावा-आपत्ति लिए जा रहे है। साथ ही 01 अक्टूबर 2026 की स्थिति में 18 वर्ष की आयु पूर्ण करने वाले भावी मतदाता के रूप में फॉर्म 6 के द्वारा सूची में नाम जुड़वाने के लिए भी आवेदन लिए जा रहे हैं। निर्वाचन विभाग से प्राप्त जानकारी के लिए अभी तक 02 हजार 100 से अधिक फार्म 06 तथा 11 फार्म 07 प्राप्त किया गया है।
    इसी क्रम में नए मतदाताओं को नाम जुड़वाने के लिए प्रेरित करने तथा लोकतंत्र को मजबूत करने के उद्देश्य से जिले के स्कूलों और महाविद्यालयों में मतदाता जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। इन कार्यक्रमों के माध्यम से 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर रहे युवाओं को मतदाता सूची में नाम जुड़वाने के लिए फार्म-06 भरकर संबंधित बीएलओ (बूथ लेवल ऑफिसर) के पास जमा करने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। कार्यक्रमों के दौरान विद्यार्थियों को बताया गया कि मताधिकार लोकतंत्र की सबसे बड़ी ताकत है और प्रत्येक योग्य नागरिक का यह दायित्व है कि वह समय पर मतदाता सूची में अपना नाम दर्ज कराए। अधिकारियों ने कहा कि मतदाता सूची में नाम दर्ज होने से नागरिकों को न केवल मतदान का अधिकार मिलता है, बल्कि लोकतांत्रिक प्रक्रिया में उनकी भागीदारी भी सुनिश्चित होती है।

    *फार्म-06 भरने की प्रक्रिया की दी जा रही जानकारी*

    जागरूकता कार्यक्रमों में उपस्थित अधिकारियों द्वारा फार्म-06 भरने की प्रक्रिया, आवश्यक दस्तावेजों और आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि की जानकारी दी जा रही है। विद्यार्थियों को बताया जा रहा है कि पहचान प्रमाण, आयु प्रमाण एवं निवास से संबंधित दस्तावेजों के साथ आवेदन प्रस्तुत करना आवश्यक है। कार्यक्रम में शिक्षण संस्थानों के प्राचार्यों एवं शिक्षकों ने भी युवाओं से लोकतांत्रिक व्यवस्था में सक्रिय भागीदारी निभाने का आह्वान किया जा रहा है, जिससे छात्र-छात्राओं ने मतदाता बनने को लेकर उत्साह नजर आ रहा है।

    *ऑनलाइन व ऑफलाइन आवेदन की सुविधा*

    मतदाता ECINET App डाउनलोड कर अथवा Voters Portal (www.voters.eci.gov.in) पर जाकर मोबाइल नंबर एवं ओटीपी के माध्यम से पंजीकरण कर सकते हैं। पोर्टल पर New Voter Registration टैब के माध्यम से फॉर्म-06 एवं घोषणा पत्र भरने की सुविधा उपलब्ध है। मतदाताओं के लिए ऑफलाइन आवेदन की भी व्यवस्था है। ऑफलाइन आवेदन के लिए फॉर्म-6 एवं घोषणा पत्र संबंधित बीएलओ से प्राप्त कर भरकर उनके पास जमा किया जा सकता है। इच्छुक नागरिक वेबसाइट से फॉर्म डाउनलोड कर सकते हैं।वा जानकारी के लिए टोल फ्री नंबर 1950 पर संपर्क किया जा सकता है।

     

    Trending News

    Technology