*बकरी चोरी करने वाले शातिर चोर को गिरप्तार कर भेजा जेल*
⏺️ आरोपी के कब्जे से 01-01 नग बकरा-बकरी , एवं बकरा बिक्री से प्राप्त रकम 10000 रुपये किया गया जब्त।
नाम आरोपी- राजाराम सागर पिता सतानंद सागर उम्र 23 साल निवासी ग्राम कोसमा थाना जरहागांव जिला मुंगेली(छ.ग.)

आशीष कश्यप बिलासपुर:- मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है प्रार्थी कुंज बिहारी पिता सुंदर पटेल उम्र 39 साल निवासी बेलसरी थाना तखतपुर के द्वारा रिपार्ट दर्ज कराया कि इसके 07 नग बकरी/ बकरा को कोई अज्ञात चोर घर मे बने कोठा के दरवाजे मे लगे ताला को तोडकर बकरी को चोरी कर ले गया है , प्रार्थी की रिपोर्ट पर थाना तखतपुर में अपराध दर्ज कर विवेचना की गई, जिसमें श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय, श्री रजनेश सिंह, द्वारा जिले में चोरी की लगातार हो रही शिकायतों को संज्ञान में लेते हुए क्षेत्र के निगरानी बदमाशों एवं अन्य गतिविधियों पर सतत् निगाह रखते हुए त्वरित कार्यवाही किये जाने हेतु आदेशित किया गया था, जिस पर श्रीमान अ.पु.अ. महोदय (ग्रामीण), श्रीमति अर्चना झा एवं एसडीओपी महोदय, कोटा, श्रीमती नूपुर उपाध्याय के मार्गदर्शन एवं थाना प्रभारी तखतपुर श्री विवेक पाण्डेय के नेतृत्व में थाना क्षेत्रों में सतत् निगाह रखकर अज्ञात आरोपियों की पतासाजी की जा रही थी, जो पतासाजी के दौरान दिनांक-09/01/2026 को मुखबिर से सूचना मिला कि एक व्यक्ति चोरी के बकरा-बकरी कुरानकांपा रोड तखतपुर मे बिक्री हेतु ग्राहक की तलाश कर रहा है, की सूचना तस्दीक हेतु प्र आर 1065, हमराह पेट्रोलिंग स्टाफ एवं गवाहों के रवाना होकर मुखबिर के बताये अनुसार दबिश देकर एक व्यक्ति को पकड़ा गया, नाम पूछने पर टाल मटोल करने लगा जिसे मनोवैज्ञानिक तरीके से पूछताछ करने पर अपना नाम राजाराम सागर पिता सतानंद सागर उम्र 23 साल निवासी ग्राम कोसमा थाना जरहागांव जिला मुंगेली(छ.ग.) का रहने वाला बताया, एवं चोरी करना स्वीकार किया,जिसके कब्जे से 01-01 नग बकरा-बकरी एवं शेष बकरियों को बेचने से प्राप्त ₹10000 नकदी बिक्री रकम को आरोपी से विधिवत जप्त किया गया ,आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेजा गया।
⏩⏩ उपरोक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी तखतपुर निरीक्षक विवेक पाण्डेय, प्र आर 1065 गंगाधर कंवर, आरक्षक 191 आशीष वस्त्रकार, आरक्षक 1230 चन्द्रशेखर मरकाम का सराहनीय योगदान रहा।
