More

    *पंवरजली में आयोजित हिन्दू सम्मेलन में शामिल हुए सर्व समाज के लोग*

    हिमांशु सिंह ठाकुर:- ब्यूरो रिपोर्ट छत्तीसगढ़।

    ब्यूरो रायपुर/कवर्धा:- सर्व हिन्दू समाज के द्वारा पटुवा मण्डल के पंवरजली में हिन्दू सम्मेलन रखा गया जिसमें आस-पास के 8 गांव के ग्रामीण कार्यक्रम में शामिल हुए वही हिन्दू सम्मेलन का मुख्य उद्देश्य धर्म संस्कृति और संस्कार के संरक्षण को लेकर किया गया साथ ही कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में ग्राम के बुजुर्ग मदन सिँह राजपूत शामिल हुए वही मुख्य वक्ता के रूप में ॠषि राज चंद्रवंशी जिला किसान कार्य प्रमुख स्वयंसेवक संघ ऋषि चंद्रवंशी ने अपने उद्बोधन में सभी समाज को एकजुटता के साथ कंधे से कन्धा मिलाकर भारत माता के हित में कार्य करने को कहा वही चंद्रवंशी ने आगे कहा की हमें सभी समाज को एक करके आगे बढ़ना होगा हम सभी प्रकृति के उपासक है प्रकृति के पूजा करने वाले हैँ हमें पर्यावरण को दूषित होने से बचाना होगा डिस्पोजल प्लास्टिक से बने सामानो का बहिष्कार करना आवश्यक है क्योंकि प्लास्टिक के बने उपकरणो के कारण आज केंसर जैसे बीमारी तेजी से बढ़ रही है वंही एक परिवार अब अलग अलग रहना शुरू कर दिया है जिसके कारण आने वाले पीढ़ी संस्कार भूलती जा रही है हमें अपने दादा दादी चाचा चाची भाई भाभी सब मिलकर कम से कम सप्ताह में एक बार भोजन भजन करना चाहिए ताकि आपसी सद्भावना बनी रहे वही हम हिन्दू समाज को कुछ लोग बाटने की कोशिश कर रहे हैँ ताकि हिन्दुओं की ताकत को बांटा जा सके लेकिन हमें किसी के बहकावे में आने की आवश्यकता नहीं है हमें एक दूसरे का सहारा बनना है ताकत बननी है तभी हम सही मायने में सच्चा देश हितैषी बन पाएंगे बड़ी संख्या में लोग कार्यक्रम में उपस्थित रहे।

    —————————————-

    Trending News

    Technology