RBSK चिरायु योजना से 2 वर्षीय बच्ची को मिला नया जीवन

मनोज साहू ब्यूरो जांजगीर-चांपा। जिले के अकलतरा विकासखंड अंतर्गत ग्राम करहीडीह निवासी 2 वर्ष की मासूम बच्ची कृति बंजारे को RBSK चिरायु योजना के तहत नया जीवन मिला है। बच्ची जन्म से ही न्यूरल ट्यूब डिफेक्ट जैसी गंभीर जन्मजात बीमारी से पीड़ित थी, जिससे उसके जीवन पर संकट मंडरा रहा था।
स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा समय पर बीमारी की पहचान कर बच्ची को उपचार के लिए रेफर किया गया। इसके पश्चात रायपुर के एक निजी अस्पताल में RBSK चिरायु योजना के अंतर्गत बच्ची का ऑपरेशन पूरी तरह निःशुल्क कराया गया, जो सफल रहा। वर्तमान में बच्ची की स्थिति स्थिर और संतोषजनक बताई जा रही है।
इस सराहनीय कार्य में डॉ. स्वप्निल दुबे, डॉ. मधुलिका, अनिता ज्योति एवं गिरजा का महत्वपूर्ण योगदान रहा। स्वास्थ्य टीम की तत्परता और समर्पण के चलते बच्ची को समय पर सही इलाज मिल सका।
बच्ची के परिजनों एवं ग्रामीणों ने शासन की RBSK चिरायु योजना और स्वास्थ्य विभाग का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह योजना जरूरतमंद बच्चों के लिए वास्तव में जीवनदायिनी साबित हो रही है।
