*सायबर सेल एवं थाना सिटी कोतवाली बेमेतरा पुलिस टीम की संयुक्त कार्यवाही।*
*• मोटर सायकल को बिक्री करने एक ऑनलाईन ऐप में फोटो व कीमत डालने पर बाईक खरीदने आए ग्राहक ही बाइक को चोरी कर हुआ फरार।*
*• चोरी गए मोटर सायकल कीमती करीबन 01 लाख 40 हजार रूपए सहित आरोपी बेमेतरा पुलिस के गिरफ्त में।*
———————————

बेमेतरा:- प्रकरण में विवेचना के* दौरान आरोपी रतन जैन उम्र 27 वर्ष को पकडा गया पुछताछ करने पर अपना अपराध स्वीकार किया। आरोपी के कब्जे से चोरी गए मोटर सायकल पुरानी इस्तेमाली कीमती करीबन 1,40,000/-रुपये को जप्त कर बरामद किया गया।
*आरोपी* रतन जैन पिता जिनेन्द्र जैन उम्र 27 वर्ष निवासी वार्ड क्रमांक 44 गुरू घासीदास वार्ड, कसारीडीह दुर्ग जिला दुर्ग को आज 04 जनवरी 2026 को गिरफ्तार कर वैधानिक कार्यवाही की गई।
