*थाना क्षेत्र में अशांति फैलाने वाले बदमाशों पर सरकण्डा पुलिस का प्रहार।*
*अलग-अलग स्थानों पर धारदार चाकू लहराते राहगीरों को परेशान करने वाले 2 आरोपी गिरफ्तार।*
*आरोपियों के कब्जे से 2 धारदार चाकू बरामद।*
*आरोपियों को गिरफतार कर न्यायालय किया गया पेश।*
————————————————-
*नाम आरोपी:-*
01. मनोज टण्डन पिता स्व. रतिराम टंडन उम्र 29 वर्ष निवासी ग्राम सेंदरी, थाना कोनी, जिला बिलासपुर (छ.ग.)
02. शंकर साहू उर्फ दउवा पिता हेम लाल साहू उम्र 19 वर्ष निवासी चिगराजपारा शिव मंदिर के पास सरकण्डा, थाना सरकण्डा, जिला बिलासपुर (छ.ग.)
————————————————

आशीष कश्यप बिलासपुर – मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि थाना क्षेत्र में शांति ब्यवस्था बनाये रखने हेतु श्रीमान् वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय बिलासपुर श्री रजनेश सिंह(भापुसे) द्वारा क्षेत्र में लगातार भ्रमण एवं पेट्रोलिंग करने एवं अशांति फैलाने वाले असामाजिक तत्व के बदमाश व्यक्तियों के विरूद्ध धरपकड़ कर वैधानिक कार्यवाही करने निर्देशित किया गया है, जिसके पालन में अति. पुलिस अधीक्षक महोदय शहर, बिलासपुर श्री पंकज पटेल, सी.एस.पी. सिविल लाईन/सरकण्डा श्री निमितेश सिंह के मार्गदर्शन एवं दिशा निर्देशन में थाना प्रभारी निरी. प्रदीप आर्य के नेतृत्व में थाना सरकण्डा से टीम तैयार कर अलग-अलग क्षेत्रों मंे लगातार पेट्रोलिंग एवं भ्रमण की जा रही है कि आज दिनांक 29.12.2025 को सूचना मिला कि अशोक नगर सरकण्डा एवं कबीर चौक चिंगराजपारा में युवक धारदार चाकू हाथ में रखकर कर लहरा रहे हैं, एवं आने-जाने वाले राहगीरों को डरा धमका रहा है, उक्त सूचना पर तत्काल टीम मौके पर भेजा गया, जिनके द्वारा अशोक नगर सरकण्डा में मनोज टंडन एवं कबीर चौक चिंगराजपारा में शंकर साहू उर्फ दउवा धारदार चाकू लहराते हुये मिले, जिन्हे घेराबंदी कर पकड़ा गया, आरोपियों के कब्जे से पृथक-पृथक धारदार चाकू जप्त किया जाकर आरोपियों के विरूद्ध आर्म्स एक्ट के प्रावधानों के तहत् कार्यवाही कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है।
