More

    *अघोर विद्यापीठ स्कूल में हुआ वार्षिकोत्सव का आयोजन*

    अघोर विद्यापीठ स्कूल में हुआ वार्षिकोत्सव का आयोजन

    *मुख्य अतिथि छत्तीसगढ़ शासन के शिक्षा मंत्री माननीय गजेंद्र यादव रहे*

    *विशिष्ट अतिथि के रूप में छत्तीसगढ़ राज्य खनिज विकास निगम के अध्यक्ष श्री सौरभ सिंह रहे उपस्थित*

    मनोज साहू ब्यूरो अकलतरा (जांजगीर-चांपा)
    जांजगीर जिले के अकलतरा विकासखंड अंतर्गत ग्राम पोड़ी में संचालित अघोर विद्यापीठ स्कूल में प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी भव्य एवं गरिमामय वार्षिकोत्सव का आयोजन किया गया। इस अवसर पर विद्यालय परिसर उत्सव के रंग में सराबोर नजर आया, जहां विद्यार्थियों, अभिभावकों एवं क्षेत्रवासियों की उल्लेखनीय उपस्थिति रही।
    कार्यक्रम के मुख्य अतिथि छत्तीसगढ़ शासन के शिक्षा मंत्री माननीय गजेंद्र यादव रहे। अपने ओजस्वी और प्रेरणादायी उद्बोधन में उन्होंने अघोर आश्रम द्वारा संचालित अघोर विद्यापीठ स्कूल की सराहना करते हुए कहा कि ग्रामीण अंचलों में शिक्षा का प्रकाश फैलाने का यह कार्य अत्यंत प्रशंसनीय है। उन्होंने विद्यालय परिवार को उज्ज्वल भविष्य की मंगलकामनाएं देते हुए विद्यार्थियों को अनुशासन, संस्कार और शिक्षा के माध्यम से आगे बढ़ने का संदेश दिया।
    कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में छत्तीसगढ़ राज्य खनिज विकास निगम के अध्यक्ष श्री सौरभ सिंह उपस्थित रहे। उन्होंने भी अघोर विद्यापीठ द्वारा किए जा रहे शैक्षणिक एवं सामाजिक कार्यों की प्रशंसा करते हुए कहा कि ऐसे संस्थान समाज के सर्वांगीण विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। कार्यक्रम में चुन्नीलाल साहू, आनंद प्रकाश मिरी, रोहित सारथी एवं श्रीमती दीप्ति सारथी की भी गरिमामयी उपस्थिति रही।
    गौरतलब है कि अघोर विद्यापीठ पोड़ीदलहा संस्था के संस्थापक कापालिक धर्म रक्षित राम जी बाबा हैं, जो विगत तीन दशकों से अधिक समय से क्षेत्र में निस्वार्थ भाव से जनसेवा में संलग्न हैं। उनके मार्गदर्शन में अघोर आश्रम न केवल शिक्षा बल्कि सामाजिक सेवा, संस्कार और मानवता के मूल्यों को भी आगे बढ़ा रहा है।
    वार्षिकोत्सव के दौरान विद्यार्थियों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों की आकर्षक प्रस्तुति दी गई, जिसे उपस्थित अतिथियों एवं दर्शकों ने खूब सराहा। बच्चों की प्रतिभा, अनुशासन और आत्मविश्वास कार्यक्रम के माध्यम से स्पष्ट रूप से दिखाई दिया।
    कार्यक्रम की सफलता में संस्था के अध्यक्ष गोपाल राम, प्राचार्य अंजली दुबे सहित समस्त आश्रम स्टाफ एवं विद्यालय परिवार का महत्वपूर्ण योगदान रहा। अंत में अतिथियों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कार्यक्रम का समापन किया गया।

    Trending News

    Technology