अकलतरा में दिनदहाड़े ATM लूट की सनसनीखेज वारदात, दो बदमाशों ने उड़ाए करीब 58 हजार

मनोज साहू ब्यूरो जांजगीर चांपा अकलतरा।पंजाब नेशनल बैंक के एटीएम में दिनदहाड़े लूट की सनसनीखेज घटना सामने आई है। बताया जा रहा है कि दो अज्ञात लुटेरों ने एटीएम से लगभग 58 हजार रुपये लूट लिए। समाचार लिखे जाने तक मामले की रिपोर्ट थाने में दर्ज नहीं हो सकी है।
जानकारी के अनुसार बैंक कर्मचारी द्वारा एटीएम में नकदी डाली जा रही थी। इसी दौरान दो बदमाश वहां मौजूद रहे और पूरी गतिविधि पर नजर बनाए हुए थे। जैसे ही महिला बैंक कर्मचारी नकदी डालकर वहां से हटी, बदमाश तेजी से एटीएम के भीतर घुसे और नकदी निकालकर मोटरसाइकिल से फरार हो गए।
घटना के बाद बैंक कर्मचारी घबराहट में आ गए और तत्काल इसकी सूचना बैंक प्रबंधन को दी। फिलहाल बैंक द्वारा एटीएम में मौजूद नकदी की गणना की जा रही है, जिसके बाद वास्तविक लूट की राशि स्पष्ट हो सकेगी। इसके उपरांत पुलिस थाने में एफआईआर दर्ज कराई जाएगी।
घटना दोपहर लगभग 12 बजे की बताई जा रही है। दिनदहाड़े हुई इस लूट से क्षेत्र में दहशत का माहौल है। पुलिस मामले की जांच में जुटने की तैयारी कर रही है।
