More

    *दमोह जिले से एक बार फिर शिक्षा व्यवस्था और मध्याह्न भोजन योजना पर गंभीर सवाल*

    देवेश खरे संवाददाता जिला दमोह…….

    दमोह से एक बार फिर शिक्षा व्यवस्था और मध्याह्न भोजन योजना पर गंभीर सवाल खड़े करने वाला मामला सामने आया है। तेंदूखेड़ा जनपद पंचायत अंतर्गत माध्यमिक शाला सुनवाही उमरिया में बच्चों को परोसे गए भोजन में कीड़े निकलने से हड़कंप मच गया। जैसे ही यह शिकायत सामने आई, जनपद सीईओ और बीआरसी तत्काल मौके पर पहुंचे और जांच शुरू की। जांच में न सिर्फ भोजन में कीड़े मिलने की पुष्टि हुई, बल्कि यह भी उजागर हुआ कि बच्चों को निर्धारित मीनू के अनुसार भोजन ही नहीं दिया जा रहा था।

    जांच के दौरान यह भी सामने आया कि शाला के रसोइयों को स्व सहायता समूह संचालक द्वारा घटिया और निम्न गुणवत्ता का खाद्यान्न उपलब्ध कराया जा रहा था, जिसकी वजह से यह शर्मनाक स्थिति पैदा हुई। मामले की गंभीरता को देखते हुए पवित्र स्व सहायता समूह पर तत्काल प्रतिबंध की कार्रवाई की गई, लेकिन सवाल यह है कि जब बच्चों के स्वास्थ्य से सीधा खिलवाड़ हो रहा था, तब तक जिम्मेदार अधिकारी और निगरानी तंत्र कहां सोया हुआ था।

    दरअसल, स्कूल में बच्चों को घटिया भोजन दिए जाने की सूचना कुछ मीडिया कर्मियों को मिली थी। जब मीडिया मौके पर पहुंचा तो भोजन में कीड़े साफ नजर आए और इसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया। वीडियो सामने आते ही कलेक्टर सुधीर कोचर ने मामले की गंभीरता को समझते हुए जनपद सीईओ मनीष बागरी को तुरंत स्कूल भेजा, जिसके बाद आनन-फानन में कार्रवाई की गई। यह घटना न केवल प्रशासनिक लापरवाही को उजागर करती है, बल्कि यह भी बताती है कि अगर मीडिया और सोशल मीडिया का दबाव न होता, तो शायद बच्चों को कीड़े वाला खाना खिलाने का यह मामला भी फाइलों में ही दबा दिया जाता।

    Trending News

    Technology