*तहसील कार्यालय कोरबा में नायब तहसीलदार के पद पर श्री राठौर को किया गया पदस्थ*
रवि शिवहरे ब्यूरो कोरबा /छत्तीसगढ़ शासन राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग, मंत्रालय महानदी भवन नवा रायपुर के आदेशानुसार श्री घासी राम राठौर राजस्व निरीक्षक को नायब तहसीलदार के पद पर वेतनमान मैट्रिक्स लेबल-8 में पदोन्नत करते हुए कलेक्टर कार्यालय भू-अभिलेख कोरबा से आगामी आदेश पर्यन्त नायब तहसीलदार जिला कोरबा के पद पर पदस्थ किया गया है। श्री घासीराम राठौर द्वारा उक्त आदेश के परिपालन में विगत 23 मई 2023 से नायब तहसीलदार के पद पर अपनी उपस्थिति जिला कार्यालय में दी गई है। इस हेतु नायब तहसीलदार श्री राठौर को आगामी आदेश पर्यन्त तहसील कार्यालय कोरबा में पदस्थ किया गया है।