More

    *ग्राम धरमपुरा में टुल्लू पंप जब्त, अवैध जल दोहन पर पीएचई विभाग की कार्रवाई*

    तिजराम साहू ब्यूरो मुंगेली,// जल जीवन मिशन के अंतर्गत ग्रामीणों को पाइपलाइन के माध्यम से स्वच्छ पेयजल की आपूर्ति सुनिश्चित की जा रही है, लेकिन ग्राम धरमपुरा में कुछ लोगों द्वारा पाइपलाइन में अवैध रूप से टुल्लू पंप लगाकर पानी खींचने की शिकायतें मिल रही थीं। इस कारण अन्य घरों में जल आपूर्ति बाधित हो रही थी। शिकायत पर त्वरित संज्ञान लेते हुए लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग (पीएचई) के अधिकारियों ने ग्राम धरमपुरा में दबिश दी। निरीक्षण के दौरान बलराम गांडीव, बेताल निर्मलकर, किशुन श्रीवास, क्रांति बाई, दुखी राम एवं बिंदा राम के घरों से टुल्लू पंप जब्त किए गए। साथ ही दो अन्य ग्रामीणों से पाइप भी जप्त किया गया।
    विभाग द्वारा संबंधित लोगों को भविष्य में टुल्लू पंप से पानी नहीं खींचने की समझाइश दी गई और बताया गया कि इससे न केवल पाइपलाइन क्षतिग्रस्त होती है, बल्कि अन्य जरूरतमंदों को पेयजल नहीं मिल पाता। अधिकारियों ने ग्रामीणों से सहयोग की अपील करते हुए कहा कि जल जीवन मिशन के उद्देश्य को सफल बनाने सभी नागरिकों की सहभागिता आवश्यक है। अवैध कनेक्शन या उपकरण पाए जाने पर आगे भी सख्त कार्रवाई की जाएगी। इस दौरान सहायक अभियंता आशीष मिश्रा और उप अभियंता प्रतीक पाटनी उपस्थित रहें।

     

    Trending News

    Technology