*वनवासी रोजगार व प्रकृति संरक्षण की दिशा में पहल*
*”हर घर एक फलदार पौधा” अभियान शुरू*
तिजराम साहू ब्यूरो मुंगेली — अचानकमार अभ्यारण्य क्षेत्र में अ स्माल स्टेप फाउंडेशन द्वारा वनवासियों के रोजगार और पर्यावरण संरक्षण के उद्देश्य से “हर घर एक फलदार पौधा” अभियान की शुरुआत की गई है। इस अभियान के तहत हर घर में एक फलदार पौधा लगाया जाएगा, और जब वह पौधा फल देने लगेगा, तब संबंधित परिवार को संस्था की ओर से ₹1100 का पुरस्कार दिया जाएगा। संस्था ने लोगों से अपील की है कि वे इस मुहिम में भाग लेकर एक पौधे की जिम्मेदारी लें और इस छोटे प्रयास को बड़ा बदलाव बनाएं।