More

    *पत्नी का गला काटकर हत्या, शादी के 10 दिन बाद खुद पानी की टंकी में कूदा*

    शादी के 10 दिन बाद ही पति ने पत्नी की कुल्हाड़ी से गला काटकर हत्या कर दी। हत्या के कुछ घंटों बाद पति पड़ोसी के घर पहुंचा। पड़ोसियों को बताया कि उसने पत्नी की हत्या कर दी है। फिर खुद पानी की टैंक (टांके) में कूद गया। लोगों ने तुरंत युवक को टंकी से बाहर निकालकर अस्पताल में भर्ती करवाया। घटना बाड़मेर धनाऊ थाने के पूंजासर गांव की है।

    घटना की जानकारी मिलने पर डीएसपी धमेंद्र डूकिया और धनाऊ पुलिस मौके पर पहुंची। परिजनों की रिपोर्ट पर मर्डर की धाराओं में मामला दर्ज कर लिया गया है। फिलहाल पुलिस मर्डर के कारणों का पता लगाने में जुटी है।

    10 दिन पहले की थी शादी
    पुलिस के अनुसार, पूंजासर के रहने वाले सलीम (58) ने 10 दिन पहले बिहार के मधुबनी जिले की सबाना खातून (26) के साथ शादी की थी। घर में दोनों ही रहते थे। सलीम का खेती का काम है। बीती रात को पत्नी घर में सो रही थी। पति ने गला काट दिया। रविवार सुबह 7 बजे पति सलीम ने पड़ोसी ढाणी मे जाकर घटना की पूरी जानकारी दी। बोला- पत्नी का गला काटकर हत्या कर दी है। इस पर पड़ोसी ने गांव के लोगों को बताया। 5-6 लोग इकट्‌ठे होकर उसकी ढाणी गए थे। चारपाई पर विवाहिता सबाना का शव पड़ा हुआ था।

    ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी। करीब 8.30 बजे पति सलीम डर के मारे लोगों के सामने ही टैंक में कूद गया। ग्रामीणों ने आनन-फानन में टैंक से बाहर निकाला। धनाऊ हॉस्पिटल में प्राथमिक उपचार के बाद सांचौर रेफर कर दिया गया है। फिलहाल सांचौर से बाड़मेर रेफर किया गया है।

    डीएसपी धमेंद्र डूकिया ने बताया- सलीम को सांचोर से बाड़मेर डिस्ट्रिक्ट हॉस्पिटल रेफर किया गया है। वहीं, मौके पर एफएसएल टीम को बुलाकर सबूत जुटाए हैं। पुलिस ने जांच शुरू करने के साथ मर्डर के कारणों का पता लगाने में जुट गई है।

    पीहर पक्ष ने आने से इनकार किया
    पुलिस ने विवाहिता के पीहर पक्ष को भी घटना की सूचना दी। पीहर पक्ष ने आने में तीन-चार दिन लगने की बात कही। फिर आने से मना कर दिया। इस पर पुलिस ने आरोपी के परिजनों से मर्डर की रिपोर्ट लेकर मामला दर्ज कर लिया है। विवाहिता के शव का मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया है।

    एजेंट के मार्फत हुई थी शादी
    पुलिस की जांच में सामने आया है कि सलीम व सबाना की शादी 10 दिन पहले हुई थी। सलीम ने गुजरात के किसी एजेंट के मार्फत सबाना से शादी करवाई थी। शादी करने के बाद बीते 6-7 दिन से पूंजासर गांव में रह रहे थे। साबाना मूल रूप से बिहार के मधुबनी की रहने वाली थी।

    Trending News

    Technology

    शादी के 10 दिन बाद ही पति ने पत्नी की कुल्हाड़ी से गला काटकर हत्या कर दी। हत्या के कुछ घंटों बाद पति पड़ोसी के घर पहुंचा। पड़ोसियों को बताया कि उसने पत्नी की हत्या कर दी है। फिर खुद पानी की टैंक (टांके) में कूद गया। लोगों ने तुरंत युवक को टंकी से बाहर निकालकर अस्पताल में भर्ती करवाया। घटना बाड़मेर धनाऊ थाने के पूंजासर गांव की है।

    घटना की जानकारी मिलने पर डीएसपी धमेंद्र डूकिया और धनाऊ पुलिस मौके पर पहुंची। परिजनों की रिपोर्ट पर मर्डर की धाराओं में मामला दर्ज कर लिया गया है। फिलहाल पुलिस मर्डर के कारणों का पता लगाने में जुटी है।

    10 दिन पहले की थी शादी पुलिस के अनुसार, पूंजासर के रहने वाले सलीम (58) ने 10 दिन पहले बिहार के मधुबनी जिले की सबाना खातून (26) के साथ शादी की थी। घर में दोनों ही रहते थे। सलीम का खेती का काम है। बीती रात को पत्नी घर में सो रही थी। पति ने गला काट दिया। रविवार सुबह 7 बजे पति सलीम ने पड़ोसी ढाणी मे जाकर घटना की पूरी जानकारी दी। बोला- पत्नी का गला काटकर हत्या कर दी है। इस पर पड़ोसी ने गांव के लोगों को बताया। 5-6 लोग इकट्‌ठे होकर उसकी ढाणी गए थे। चारपाई पर विवाहिता सबाना का शव पड़ा हुआ था।

    ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी। करीब 8.30 बजे पति सलीम डर के मारे लोगों के सामने ही टैंक में कूद गया। ग्रामीणों ने आनन-फानन में टैंक से बाहर निकाला। धनाऊ हॉस्पिटल में प्राथमिक उपचार के बाद सांचौर रेफर कर दिया गया है। फिलहाल सांचौर से बाड़मेर रेफर किया गया है।

    डीएसपी धमेंद्र डूकिया ने बताया- सलीम को सांचोर से बाड़मेर डिस्ट्रिक्ट हॉस्पिटल रेफर किया गया है। वहीं, मौके पर एफएसएल टीम को बुलाकर सबूत जुटाए हैं। पुलिस ने जांच शुरू करने के साथ मर्डर के कारणों का पता लगाने में जुट गई है।

    पीहर पक्ष ने आने से इनकार किया पुलिस ने विवाहिता के पीहर पक्ष को भी घटना की सूचना दी। पीहर पक्ष ने आने में तीन-चार दिन लगने की बात कही। फिर आने से मना कर दिया। इस पर पुलिस ने आरोपी के परिजनों से मर्डर की रिपोर्ट लेकर मामला दर्ज कर लिया है। विवाहिता के शव का मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया है।

    एजेंट के मार्फत हुई थी शादी पुलिस की जांच में सामने आया है कि सलीम व सबाना की शादी 10 दिन पहले हुई थी। सलीम ने गुजरात के किसी एजेंट के मार्फत सबाना से शादी करवाई थी। शादी करने के बाद बीते 6-7 दिन से पूंजासर गांव में रह रहे थे। साबाना मूल रूप से बिहार के मधुबनी की रहने वाली थी।