तिजराम साहू ब्यूरो मुंगेली,// कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री राहुल देव के निर्देशानुसार त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन के द्वितीय चरण का प्रशिक्षण का आयोजन स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम दाउपारा एवं शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय करही में किया गया। उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती मेनका प्रधान ने कहा कि राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार निर्वाचन कार्य में सभी पीठासीन एवं मतदान अधिकारियों को गंभीरता के साथ अपने कर्तव्यों का निर्वहन करना है और निर्वाचन कार्य को शांतिपूर्ण रूप से सम्पन्न कराना है।
विधानसभा स्तरीय मास्टर ट्रेनर श्री विक्रम ठाकुर एवं श्रीमती शशीप्रभा सोनी ने बताया कि मतपत्र का मिलान अभ्यर्थियों की सूची प्रारूप 8क, 8ख, 8ग एवं 8घ से करेंगे, ताकि किसी भी प्रकार की त्रुटि न हो। विधानसभा स्तरीय मास्टर ट्रेनर एन.के. पुरले एवं शिव कौशिक ने बताया कि मतदान अधिकारी 01 सर्वप्रथम निर्वाचक नामावली की चिन्हित प्रति से मतदाता की पहचान सुनिश्चित होने के बाद मतदाताओं के बाएं हाथ की तर्जनी ऊंगली में मतदान करने से पहले अमिट स्याही अवश्य लगाएंगे। तत्पश्चात मतदान करने हेतु मतपत्र जारी किया जाएगा। इस अवसर पर संबंधित मतदान कर्मी उपस्थित रहे।