More

    *निर्वाचन में संलग्न कर्मियों ने किया कर्तव्य मतपत्र के जरिए मतदान*

    *09 फरवरी को भी दी जाएगी मतदान की सुविधा*

    तिजराम साहू ब्यूरो मुंगेली// निर्वाचन कार्य में संलग्न कर्मियों ने आज जिला कलेक्टोरेट के कक्ष क्रमांक 121 एवं 124 में स्थापित सुविधा केंद्र पहुंचकर अपने-अपने मताधिकार का प्रयोग किया। इस अवसर पर मतदान कर्मियों में उत्साह देखा गया। साथ ही अपने मताधिकार का प्रयोग करने की खुशी व्यक्त किए। गौरतलब है कि राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार तथा कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री राहुल देव के मार्गदर्शन में जिला कलेक्टोरेट में सुविधा केंद्र स्थापित किया गया है। उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती मेनका प्रधान ने बताया कि मतदान कार्य में लगे सभी पात्र अधिकारी एवं कर्मचारी 09 फरवरी को भी प्रातः 10 बजे से शाम 04 बजे तक कर्तव्य मतपत्र के माध्यम से मतदान कर सकते हैं। इस अवसर पर डिप्टी कलेक्टर सारिका मित्तल सहित अन्य निर्वाचन टीम के सदस्य उपस्थित रहे।

    Trending News

    Technology

    *09 फरवरी को भी दी जाएगी मतदान की सुविधा* तिजराम साहू ब्यूरो मुंगेली// निर्वाचन कार्य में संलग्न कर्मियों ने आज जिला कलेक्टोरेट के कक्ष क्रमांक 121 एवं 124 में स्थापित सुविधा केंद्र पहुंचकर अपने-अपने मताधिकार का प्रयोग किया। इस अवसर पर मतदान कर्मियों में उत्साह देखा गया। साथ ही अपने मताधिकार का प्रयोग करने की खुशी व्यक्त किए। गौरतलब है कि राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार तथा कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री राहुल देव के मार्गदर्शन में जिला कलेक्टोरेट में सुविधा केंद्र स्थापित किया गया है। उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती मेनका प्रधान ने बताया कि मतदान कार्य में लगे सभी पात्र अधिकारी एवं कर्मचारी 09 फरवरी को भी प्रातः 10 बजे से शाम 04 बजे तक कर्तव्य मतपत्र के माध्यम से मतदान कर सकते हैं। इस अवसर पर डिप्टी कलेक्टर सारिका मित्तल सहित अन्य निर्वाचन टीम के सदस्य उपस्थित रहे।