More

    *त्रिस्तरीय पंचायत एवं नगरीय निकाय चुनाव के मद्देनजर थाना क्षेत्र में अशांति फैलाने वालों के विरूद्ध तोरवा पुलिस की कार्यवाही।*

    ♦️ * लोहे का खुखरी(चाकू) दिखाकर आमजनों को भयभीत करने वाला आरोपी गिरफ्तार *

    ♦️ *आरोपी के कब्जे से लोहे का खुखरी (चाकू) किया गया जप्त।*

    ♦️ *आरोपी के विरुद्ध आर्म्स एक्ट के तहत कार्यवाही कर न्यायालय किया गया पेश।*

    *नाम आरोपी:-*
    1. नवीन कांति उर्फ पापा पिता शुद्धु कांति उम्र 42 साल पता हेमुनगर मुर्राभट्टा गली नंबर 11 थाना तोरवा बिलासपुर


    आशीष कश्यप बिलासपुर:-मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि श्रीमान् पुलिस अधीक्षक महोदय श्री रजनेश सिंह(भापुसे) द्वारा त्रिस्तरीय पंचायत एवं नगरीय निकाय चुनाव के मद्देनजर जिले में अशांति फैलाने वाले बदमाशों के विरूद्ध वैधानिक कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया है, जिसके पालन में क्षेत्र में लगातार पेट्रोलिंग की जा रही है। कि दिनांक 08.02.2025 को थाना तोरवा को सूचना प्राप्त हुई हेमुनगर मुर्राभट्टा गली में नवीन कांति उर्फ पापा नामक व्यक्ति लोहे का खुखरी (चाकू) लेकर आमजनों को डरा धमका रहा है कि सूचना मिलने पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय शहर बिलासपुर श्री राजेंद्र जायसवाल एवं सी.एस.पी. (कोतवाली) श्री अक्षय प्रमोद सबद्रा (भापुसे )को अवगत कराया जाकर उनके मार्ग दर्शन एवं प्रभारी निरी. अभय सिंह बैस के नेतृत्व में टीम द्वारा घेराबंदी कर मुर्रा भट्टा गली से आरोपी नवीन कांति उर्फ पापा को पकड़ा गया। जिसके कब्जे से लोहे का खुखरी (चाकू) जप्त कर आर्म्स एक्ट के प्रावधानों के तहत् कार्यवाही कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है।

    Trending News

    Technology

    ♦️ * लोहे का खुखरी(चाकू) दिखाकर आमजनों को भयभीत करने वाला आरोपी गिरफ्तार * ♦️ *आरोपी के कब्जे से लोहे का खुखरी (चाकू) किया गया जप्त।* ♦️ *आरोपी के विरुद्ध आर्म्स एक्ट के तहत कार्यवाही कर न्यायालय किया गया पेश।* *नाम आरोपी:-* 1. नवीन कांति उर्फ पापा पिता शुद्धु कांति उम्र 42 साल पता हेमुनगर मुर्राभट्टा गली नंबर 11 थाना तोरवा बिलासपुर आशीष कश्यप बिलासपुर:-मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि श्रीमान् पुलिस अधीक्षक महोदय श्री रजनेश सिंह(भापुसे) द्वारा त्रिस्तरीय पंचायत एवं नगरीय निकाय चुनाव के मद्देनजर जिले में अशांति फैलाने वाले बदमाशों के विरूद्ध वैधानिक कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया है, जिसके पालन में क्षेत्र में लगातार पेट्रोलिंग की जा रही है। कि दिनांक 08.02.2025 को थाना तोरवा को सूचना प्राप्त हुई हेमुनगर मुर्राभट्टा गली में नवीन कांति उर्फ पापा नामक व्यक्ति लोहे का खुखरी (चाकू) लेकर आमजनों को डरा धमका रहा है कि सूचना मिलने पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय शहर बिलासपुर श्री राजेंद्र जायसवाल एवं सी.एस.पी. (कोतवाली) श्री अक्षय प्रमोद सबद्रा (भापुसे )को अवगत कराया जाकर उनके मार्ग दर्शन एवं प्रभारी निरी. अभय सिंह बैस के नेतृत्व में टीम द्वारा घेराबंदी कर मुर्रा भट्टा गली से आरोपी नवीन कांति उर्फ पापा को पकड़ा गया। जिसके कब्जे से लोहे का खुखरी (चाकू) जप्त कर आर्म्स एक्ट के प्रावधानों के तहत् कार्यवाही कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है।