More

    *सुखापाली गांव मे महिला की संदिग्ध मौत*

    ,,*डभरा पुलिस जांच मे जुटी*,

    *मृतिका के परिजनो ने लगाया उसके पति पर हत्या का आरोप,,*

    डभरा संवादाता नीलमणि बरेठ………

    डभरा थाना अंतर्गत ग्राम पंचायत सुखापाली मे महिला की संदिग्ध मौत के खबर से क्षेत्र में सनसनी फैल गयी,, तत्काल डभरा पुलिस टीम मौके पर पहुंचकर मामले की जांच में जुटी,,,
    हम बता दें कि डभरा थाना क्षेत्र के ग्राम सूखापाली में पुलिस को सूचना मिली कि संदिग्ध परिस्थिति में एक विवाहिता महिला की मौत हो गई है

    जब डभरा पुलिस की टीम मौके पर पहुंची तो वहां पता चला की मृतिका का नाम गेंद बाई महेश्वरी उम्र 31 वर्ष है

    मृतिका के परिजनों द्वारा हत्या की आशंका जताई है ,, वही मौके पर डभरा तहसीलदार के उपस्थिति मे शव का पंचनामा किया गया ,,पंचनामा में पाया गया कि उसके हाथों की उंगलीयों में जलने का निशान है,

    वही उनके परिजनों द्वारा स्पष्ट तौर पर मृतिका के पति गणेश राम महेश्वरी के ऊपर हत्या करने का आरोप लगा रहे है,, फिलहाल डभरा पुलिस के द्वारा मृतिका के शव का पंचनामा कर उसे पोस्टमार्टम हेतु डभरा स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया

    डॉक्टर द्वारा शव का पोस्टमार्टम किया गया जहां शव को परिजनों को सौंप दिया गया

    अभी इस मामले में पुलिस कुछ भी कहने से बच रही है,
    ,, जब पुलिस ने घर के आसपास की तलासी ली तो कुछ ही दूरी पर दूसरे के बाडी में उन्हें बिजली से चलने वाला हिटर मिला है,, जब हमने इस संबंध में थाना प्रभारी के के महतो से बात करने का प्रयास किया तो उनके द्वारा कुछ भी कहने से मना कर दिया गया,, मामले की गंभीरता को देखते हुए डभरा पुलिस हर एक छोटी बड़ी पहलूओं को जांच कर रही है, अब पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही आगे की खुलासा हो सकेगा,, क्या कहते हैं मृतिका के परिजन आईए सुनते

    Trending News

    Technology