*गिरफ्तार वारंटी*
01 राम प्यारे साहु पिता स्व. समारु साहु सा. – ठाकुर देवा
02 करन धीवर पिता रमेश धीवर सा.- मल्हार
03 कमलेश जांगड़े पिता गुलाब सिंह जांगड़े सा.- बिनैका
04 विशाल पिता घनश्याम सुर्यवंशी
सा.- धनगवां
05 किशोर वारंटी
माननीय न्यायालय पेश।
*अन्य फौत वारंटी* –
06 हरत कुमार डहरिया पिता स्व. रुपउ डहरिया सा.- जुनवानी
07 देवानंद टंडन पिता रामस्वरूप टंडन सा. – चकरबेढ़ा
का मृत्यु प्रमाण पत्र संलग्न कर माननीय न्यायालय पेश।
आशीष कश्यप बिलासपुर :-मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि श्रीमान् पुलिस अधीक्षक महोदय बिलासपुर श्री रजनेश सिंह (भापुसे) द्वारा पूर्व में थाना प्रभारियों की मीटिंग लेकर आगामी नगरीय निकायों व ग्राम पंचायत चुनाव को ध्यान में रखते हुए स्थाई व गिरफ्तारी वारंट तामील करने का निर्देश दिये हैं, चौकी प्रभारी मल्हार ओंकारधर दिवान द्वारा वारंट तामील हेतु विशेष टीम बनाकर रवाना किया गया था। अभियान अंतर्गत 05 स्थाई वारंटी को गिरफ्तार किया गया और माननीय न्यायालय में पेश किया गया है। और दो वारंटी की मृत्यु होने से मृत्यु प्रमाण पत्र संबंधित न्यायालय जमा किया गया है।इस प्रकार कुल 07 स्थाई वारंट तामील किया गया है। संपूर्ण कार्यवाही में चौकी प्रभारी ओंकारधार दिवान और चौकी मल्हार स्टाफ का विशेष योगदान रहा।