*नाबालिक बालिका के साथ दुष्कर्म करने वाले आरोपी गिरफ्तार*
आनंद राठौर ब्यूरो शक्ति:- बिल्कुल मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि पीड़िता थाना उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज कराई की दिनांक 27/08/ 2024 को कक्षा 12वीं हायर सेकेंडरी स्कूल खैरा में पढ़ाई करने जा रही थी जो सुबह करीबन 9:30 बजे खैरा एवं पतेरापाली के बीच कोसा केंद्र के पास पहुंची थी कि पीड़िता के गांव के अनिल कुमार पिता संतोष कुमार ने पीड़िता के पास आकर पीड़िता को बोला कि मैं तुमसे बहुत प्यार करता हूं शादी करना चाहता हूं यह जानते हुए भी की पीड़िता नाबालिक थी पीड़िता को जबरदस्ती अपने मोटर साइकिल में बैठाकर चांपा रेलवे स्टेशन लेकर गया वहां से ट्रेन में बैठाकर उसलापुर बिलासपुर एवं वहां से जम्मू तवी ट्रेन में बैठाकर जम्मू के कटरा लेकर गया वहां रेवाड़ी के ईटा भट्ठा में जुग्गी बनाकर पीड़िता को अपने पास रखा तथा मैं तुमसे शादी कर रहा हूं कहकर पीड़िता के मांग में जबरदस्ती सिंदूर डालकर शारीरिक संबंध बनाया जम्मू में करीबन 01 माह रखकर लगातार शारिरिक संबंध बनाता था वहां से दिनांक 25/09/ 2024 को पीड़िता को ट्रेन में बैठाकर गृह ग्राम पतेरापाली लाया तथा अपने घर के कमर में रखकर लगातार शारिरिक संबंध बनाता रहा जो दिनांक 6.11.2024 को दोपहर करीबन 12:00 बजे अनिल कंवर ने पीड़िता को अब मैं तुझे अपने साथ नहीं रखूंगा कहकर हाथ मुक्का से मारपीट कर अपने घर से बाहर निकाल दिया है जो घटना के बारे में अपने माता-पिता एवं चाचा को बताई है की रिपोर्ट पर थाना नगरदा में अप क्र 89/ 2024 धारा 64(1) बीएनएस 4,6 पाक्सो एक्ट का अपराध पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया आरोपी के विरुद्ध अपराध धारा सदर का पर्याप्त साक्ष्य सबूत पाए जाने से दिनांक 10/ 11/ 24 को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है
उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक गगन बाजपेई,सहायक उप निरीक्षक एच एन ताम्रकार,प्र.आर. बिंदु राज,आरक्षक घनश्याम यादव , खगेश साहू,अनीता कँवर का सराहनीय योगदान रहा