More

    *शिवाजी नगर डांडिया उत्सव में प्रतिभागियों को पुरस्कारों वितरण।*

    कोरबा – शिवाजी नगर के श्री शक्ति माता मंदिर के मैदान में आयोजित डांडिया गरबा उत्सव के तीसरे दिन उपहार की बौछार हुई. इस समय सीमा में शुरू हुए डांडिया के कार्यक्रम में कॉलोनी सहित जिले के लोगों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया एवं पारिवारिक माहौल में रास गरबा तथा डांडिया उत्सव का आनंद लिया. समिति द्वारा प्रतिदिन डांडिया गरबा कर रहे प्रतिभागियों को पुरस्कार दिया जा रहा है इसी कड़ी में डांडिया के तीसरे दिन चश्मा घर,2 dudes, साहब कलेक्शन, दिशा मोबाइल,राजू sports आकर्षक में पुरस्कार दिया गया

    Trending News

    Technology