हिमांशु सिंह ठाकुर:- ब्यूरो रिपोर्ट छत्तीसगढ़।
ब्यूरो रायपुर/कवर्धा:- एकीकृत बाल विकास परियोजना कुण्डा के आंगनबाड़ी केंद्र कुण्डा – 03 से राष्ट्रीय पोषण माह के अंतर्गत वजन त्यौहार का शुभारंभ किया गया कार्यक्रम जनपद पंचायत पंडरिया की सभापति अंजनी चंद्राकर के मुख्य आतिथ्य तथा सम्माननीय जनप्रतिनिधियों की गरिमामय उपस्थिति में संपन्न हुआ कार्यक्रम का औपचारिक शुभारम्भ भारतमाता एवं छत्तीसगढ़ महतारी के पूजन व दीप प्रज्ज्वलन के साथ आरम्भ हुआ कार्यक्रम की औपचारिक शुरुआत के पश्चात् अध्यक्ष द्वारा अन्य अतिथियों के साथ बच्चों की ऊंचाई और वजन लेने की प्रक्रिया एवं ऑनलाइन एंट्री किये जाने की प्रक्रिया की जानकारी ली गई साथ ही अतिथियों द्वारा स्वयं आंगनबाड़ी केंद्र में दर्ज 3 वर्ष की बच्ची उषा चंद्राकर माता प्रेमलता चंद्राकर का वजन एवं ऊंचाई ली गई परियोजना अधिकारी बृजेश सोनी एवं सेक्टर कुण्डा की पर्यवेक्षक संध्या साहू द्वारा उपस्थित माताओं को बच्चों को कुपोषण व बीमारियों से बचाव के लिए विभाग द्वारा किये जाने वाले प्रयासों तथा वजन त्यौहार की आवश्यकता की जानकारी दी गई उल्लेखनीय है की 1 सितंबर से 30 सितंबर 2024 तक पूरे देश में राष्ट्रीय पोषण माह का आयोजन किया जा रहा है इसके अंतर्गत दिनांक 12 सितंबर से 23 सितंबर 2024 तक वजन त्यौहार का आयोजन किया जा रहा है वजन त्यौहार का आयोजन वर्ष 2012 से सतत रूप से किया जा रहा है वजन त्यौहार के माध्यम से शून्य से 6 वर्ष तक के बच्चों का वजन और ऊंचाई ली जाती है तथा उनका पोषण स्तर ज्ञात कर उनके बालकों को अवगत कराया जाता है साथ ही बच्चों को कुपोषण से बाहर रखने के लिए आवश्यक परामर्श भी दिया जाता है शासन के निर्देश के अनुसार आंगनबाड़ी केन्द्रो में दर्ज बच्चों के अलावा भी बाहर से आए हुए सभी बच्चों का वजन लेना अनिवार्य है वजन त्यौहार के आयोजन की स्थिति में आंगनबाड़ी केंद्र प्रातः 9:00 बजे से 5:00 बजे तक अनिवार्य तक खुले रहेंगे भाजपा मण्डल कुण्डा महामंत्री कृष्णा चंद्राकर ने अपने उद्बोधन में कहा कि छत्तीसगढ़ शासन की योजनाओं से सतत रूप से कुपोषण के स्तर में कमी आई है एवं लोगों में जागरूकता आई है यही कारण है की महिला बाल विकास के हर छोटे बड़े कार्यक्रम में उपस्थित होना उन्हें अच्छा लगता है कार्यक्रम में ग्राम पंचायत कुण्डा उपसरपंच सुमति चंद्राकर,भाजपा महिला मोर्चा अध्यक्ष सुमन गुप्ता नवीन महाविद्यालय कुण्डा जनभागीदारी अध्यक्ष पुरुषोत्तम निर्मलकर,भाजपा युवा मोर्चा मंत्री निलेश गुप्ता भाजपा युवा मोर्चा उपाध्यक्ष गणेश सोलंकी, एम.टी. मितानिन निधि चंद्राकर, देवदत्त चंद्राकर एवं आंगनबाड़ी कार्यकर्ता अंजनी चंद्राकर, रमा चंद्राकर, महेश्वरी चंद्राकर,मित्रा सुमन एवं अनेक माताएं बच्चों सहित उपस्थित रहीं कार्यक्रम में आभार प्रदर्शन उषा गुप्ता ने किया।
—————————————-