♦️ *अवैध शराब के विरुद्ध बिलासपुर पुलिस का प्रहार।*⚡⚡⚡
♦️ *अवैध शराब विक्री हेतु रखने वाला आरोपी बेलगहना पुलिस के गिरफ्त में।*
♦️ *आरोपी के कब्जे से 10 लिटर महुआ शराब किया गया जप्त।*
♦️ *आरोपी को गिरफ्तार कर किया गया न्यायालय पेश*
*धारा 34(2) आबकारी एक्ट*
नाम आरोपी-
*मनोज कुमार धुर्वे पिता परसराम धुर्वे उम्र 38 वर्ष साकिन फाटकपारा बेलगहना चौकी बेलगहना जिला बिलासपुर*
आशीष कश्यप ब्यूरो बिलासपुर विवरणः- मामले के संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि अभियान प्रहार के तहत अवैध शराब, जुआ, सटटा रेत उत्खनन, चोरी करने वाले के विरुद्ध कार्यवाही हेतु श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय श्री रजनेश सिंह (भा.पु.से.) द्वारा निर्देशित किया गया है। जिनके निर्देशानुसार श्रीमती अर्चना झा (रा. पु.से.) अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण एवं श्रीमती नुपूर उपाध्याय (रा.पु.से.) अनुविभागीय अधिकारी पुलिस कोटा के मार्गदर्शन में आज दिनांक 09.08.24 को कार्यवाही करते हुये अवैध महुआ शराब बिक्री करने वाले पर रेड कार्यवाही कर ग्राम बेलगहना फाटकपारा बेलगहना मे आरोपी मनोज कुमार धुर्वे पिता परसराम धुर्वे उम्र 38 वर्ष साकिन फाटकपारा बेलगहना चौकी बेलगहना जिला बिलासपुर के कब्जे से 10 लीटर महुआ शराब को जप्त कर आरोपी के विरूद्ध धारा 34(2) आबकारी एक्ट की कार्यवाही करते हुये आरोपी मनोज कुमार धुर्वे को गिरप्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है। चौकी बेलगहना प्रभारी उप निरीक्षक ओमकार धर दीवान के मार्गदर्शन मे ASI मोतीलाल सूर्यवंशी आरक्षक विजेंद्र कोल, कौशल बिंझवार की सराहनीय भूमिका रही।