More

    *⚡आपरेशन प्रहार के तहत चोरी के 03 प्रकरणो के आरोपी पुलिस के गिरफ्त मे।*

    ⚡आरोपी रेकी कर सुने मकान मे करता था चोरी।
    ⚡आरोपी से चोरी हुये नगदी रकम 3400 रूपये व घरेलू सामान किया गया बरामद।

    नाम आरोपी – 1. विश्वजीत उर्फ भानु पाटकर पिता स्व. मोहित पाटकर उम्र 23 वर्ष निवासी शिवा चौक सूर्यवंशी मोहल्ला तिफरा थाना सिरगिट्टी जिला बिलासपुर (छ.ग.)

    आशीष कश्यप बिलासपुर:-मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि पुलिस अधीक्षक महोदय बिलासपुर श्री रजनेश सिंह द्वारा चोरी/नकबजनी पर आरोपी व चोरी हुये मशरूका की शीघ्र बरामदगी हेतु निर्देश सभी थाना प्रभारी को दिए हैं जिसके परिपालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) श्री उमेश कश्यप एवं नगर पुलिस अधीक्षक (सिविल लाईन) श्री उमेश प्रसाद गुप्ता से दिशा निर्देश प्राप्त कर थाना प्रभारी सिरगिट्टी द्वारा सिविल टीम व पेट्रोलिंग के माध्यम से मुखबीर से जानकारी लिया जा रहा था इसी क्रम मे दिनांक 23.06.2024 को मुखबीर सूचना पर संदेही विश्वजीत उर्फ भानु पाटकर को थाना लाकर पूछताछ करने पर करने पहले गोल मटोल जवाब दे रहा था जिसे कडाई से पूछताछ करने पर तिफरा से नगदी 20000 रूपये व घरेलू सामान, सोने का लाकेट जुमला 40000 रूपये, आश्रय परिसर मकान से नगदी रकम 10000 रूपये व घडी जुमला 12000 रूपये तथा शिव मंदिर तिफरा से मंदिर के अंदर रखे दान पेटी से नगदी 40000 रूपये चोरी करना बताया। आरोपी के कब्जे से नगदी रकम 3400 रूपये व सोने का लाॅकेट, 1 नग घडी व घरेलू सामान जप्त किया गया है l पुलिस के मजबूत सूचना तंत्र से प्रकरण के आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है l
    प्रकरण की उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी सिरगिटटी निरीक्षक विजय चौधरी, सउनि विरेन्द्र नेताम, प्र.आर. 84 विरेन्द्र धनकर, प्र.आर. 336 चोलाराम पटेल, आरक्षक केशव मार्को, रौनक पाण्डेय व विरेन्द्र राजपूत की अहम भूमिका रही।

    Trending News

    Technology

    ⚡आरोपी रेकी कर सुने मकान मे करता था चोरी। ⚡आरोपी से चोरी हुये नगदी रकम 3400 रूपये व घरेलू सामान किया गया बरामद। नाम आरोपी - 1. विश्वजीत उर्फ भानु पाटकर पिता स्व. मोहित पाटकर उम्र 23 वर्ष निवासी शिवा चौक सूर्यवंशी मोहल्ला तिफरा थाना सिरगिट्टी जिला बिलासपुर (छ.ग.) आशीष कश्यप बिलासपुर:-मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि पुलिस अधीक्षक महोदय बिलासपुर श्री रजनेश सिंह द्वारा चोरी/नकबजनी पर आरोपी व चोरी हुये मशरूका की शीघ्र बरामदगी हेतु निर्देश सभी थाना प्रभारी को दिए हैं जिसके परिपालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) श्री उमेश कश्यप एवं नगर पुलिस अधीक्षक (सिविल लाईन) श्री उमेश प्रसाद गुप्ता से दिशा निर्देश प्राप्त कर थाना प्रभारी सिरगिट्टी द्वारा सिविल टीम व पेट्रोलिंग के माध्यम से मुखबीर से जानकारी लिया जा रहा था इसी क्रम मे दिनांक 23.06.2024 को मुखबीर सूचना पर संदेही विश्वजीत उर्फ भानु पाटकर को थाना लाकर पूछताछ करने पर करने पहले गोल मटोल जवाब दे रहा था जिसे कडाई से पूछताछ करने पर तिफरा से नगदी 20000 रूपये व घरेलू सामान, सोने का लाकेट जुमला 40000 रूपये, आश्रय परिसर मकान से नगदी रकम 10000 रूपये व घडी जुमला 12000 रूपये तथा शिव मंदिर तिफरा से मंदिर के अंदर रखे दान पेटी से नगदी 40000 रूपये चोरी करना बताया। आरोपी के कब्जे से नगदी रकम 3400 रूपये व सोने का लाॅकेट, 1 नग घडी व घरेलू सामान जप्त किया गया है l पुलिस के मजबूत सूचना तंत्र से प्रकरण के आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है l प्रकरण की उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी सिरगिटटी निरीक्षक विजय चौधरी, सउनि विरेन्द्र नेताम, प्र.आर. 84 विरेन्द्र धनकर, प्र.आर. 336 चोलाराम पटेल, आरक्षक केशव मार्को, रौनक पाण्डेय व विरेन्द्र राजपूत की अहम भूमिका रही।