*आरोपी साहिल दास महंत उम्र 20 वर्ष निवासी नवापारा अमोर थाना मूलमुला जिला जांजगीर चांपा (छ.ग.)*
*आरोपी के विरुद्ध धारा 34 (2), 59 (क) आबकारी अधिनियम के तहत की गई कार्यवाही*
मनोज साहू ब्यूरो जांजगीर चांपा:-श्री विवेक शुक्ला (भा.पु.से.) पुलिस अधीक्षक जांजगीर चांपा के निर्देशन में तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेंद्र कुमार जायसवाल* के मार्गदर्शन में अवैध शराब बिक्री करने वालों के विरुद्ध लगातार कार्रवाई की जा रही है इसी क्रम में *थाना अकलतरा पुलिस द्वारा* दिनांक 08/06/2024 को अवैध शराब बिक्री करने वाले के विरुद्ध करवाई किया गया जिसमें ग्राम ग्राम नवापारा अमोरा के साहिल दास महंत के कब्जे से *30 पाव देशी प्लेन शराब कीमती 2700 रुपए एवं परिवहन में प्रयुक्त मो सा TVS star कीमती 20000 को बरामद किया जाकर* आरोपी के विरुद्ध विधिवत धारा 34 (2), 59 (क) आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही कर दिनांक 08.06.2024 को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।
सम्पूर्ण कार्यवाही में निरीक्षक दिनेश कुमार यादव, प्र.आर. राकेश राठौर, आर. विनोद राठौर, शेषनारायण साहू गौकरण राय का योगदान सराहनीय रहा।