More

    *वार्डवासियों ने दी लोकसभा चुनाव बहिष्कार की चेतावनी..*

    *2* कलेक्टर को सौपा ज्ञापन,निराकरण न होने पर करेंगे चुनाव का बहिष्कार

    मनोज साहू ब्यूरो जांजगीर चांपा:- वार्ड नम्बर 03-04 अग्रसेन नगर से बलौदा की ओर जाने वाले मुख्य मार्ग में पिछले 3 वर्षों से सड़क निर्माण का कार्य जारी है,यह सड़क निर्माण अपनी धीमी गति व गुणवत्ताहीनता के वजह से शुरू से चर्चित रहा है ठेकेदार द्वारा निर्माण में ढेरों अनियमितता बरती गई,शिकायते भी हुयी, पर कार्यवाही नही हुई,जैसे तैसे सड़क निर्माण का कार्य तो पूरा हो गया है
    पर नाली निर्माण अभी भी अधूरा है,अधूरे नाली से गन्दे पानी की निकासी व ड्रेनेज की समस्या लम्बे समय से बनी है वार्ड वासी इस विषय को लेकर सी एम ओ,एस डी एम,तहसीलदार सब से लिखित शिकायत कर चुके है,किन्तु कोई कार्यवाही नही हुयी, जिससे नाराज वार्डवासियों ने कलेक्टर आकाश छिकारा से मिलकर अपानी समस्याओं से अवगत कराया तथा चुनाव के पहले समस्या का निराकरण न होने पर लोकसभा चुनाव के बहिष्कार की चेतावनी दी,
    ज्ञापन सौपने वालो में प्रमुख रूप
    श्रीमती सुनीता सिंह पार्षद वार्ड 03, श्रीमती शारदा मौर्य पार्षद वार्ड 04,
    वरिष्ठ नागरिक नवल अग्रवाल
    सचिन केडिया,गोपेश तुलशयां, कामेश अग्रवाल,पुरुषोत्तम नामदेव प्रमुख रुप से उपस्थित थे…

    Trending News

    Technology

    *2* कलेक्टर को सौपा ज्ञापन,निराकरण न होने पर करेंगे चुनाव का बहिष्कार मनोज साहू ब्यूरो जांजगीर चांपा:- वार्ड नम्बर 03-04 अग्रसेन नगर से बलौदा की ओर जाने वाले मुख्य मार्ग में पिछले 3 वर्षों से सड़क निर्माण का कार्य जारी है,यह सड़क निर्माण अपनी धीमी गति व गुणवत्ताहीनता के वजह से शुरू से चर्चित रहा है ठेकेदार द्वारा निर्माण में ढेरों अनियमितता बरती गई,शिकायते भी हुयी, पर कार्यवाही नही हुई,जैसे तैसे सड़क निर्माण का कार्य तो पूरा हो गया है पर नाली निर्माण अभी भी अधूरा है,अधूरे नाली से गन्दे पानी की निकासी व ड्रेनेज की समस्या लम्बे समय से बनी है वार्ड वासी इस विषय को लेकर सी एम ओ,एस डी एम,तहसीलदार सब से लिखित शिकायत कर चुके है,किन्तु कोई कार्यवाही नही हुयी, जिससे नाराज वार्डवासियों ने कलेक्टर आकाश छिकारा से मिलकर अपानी समस्याओं से अवगत कराया तथा चुनाव के पहले समस्या का निराकरण न होने पर लोकसभा चुनाव के बहिष्कार की चेतावनी दी, ज्ञापन सौपने वालो में प्रमुख रूप श्रीमती सुनीता सिंह पार्षद वार्ड 03, श्रीमती शारदा मौर्य पार्षद वार्ड 04, वरिष्ठ नागरिक नवल अग्रवाल सचिन केडिया,गोपेश तुलशयां, कामेश अग्रवाल,पुरुषोत्तम नामदेव प्रमुख रुप से उपस्थित थे...