More

    *राजनाँदगाँव लोकसभा से कांग्रेस प्रत्याशी भूपेश बघेल 15 अप्रैल को पंडरिया विधानसभा के पेंड्रीकला पहुँचकर जनमानस से लिए आशीर्वाद*

    हिमांशु सिंह ठाकुर:- ब्यूरो रिपोर्ट छत्तीसगढ़।

    ब्यूरो रायपुर/कवर्धा:- राजनाँदगाँव लोकसभा के कांग्रेस प्रत्याशी किसान माटी पुत्र भूपेश बघेल के द्वारा धुआँधार दौरा जारी है अपने तय कार्यक्रम के अनुसार पूर्व मुख्यमंत्री 15 अप्रैल 2024 को पेंड्रीकला पहुँचकर जनसभा को सम्बोधित किए अपने बीच भूपेश बघेल (कका) को पाकर जनता काफ़ी गदगद थी ऐसे किसान नेता माटी पुत्र भूपेश बघेल के द्वारा एक छोटे से गाँव में पहुँचकर लोगों के बीच कांग्रेस पार्टी की विचारधारा कांग्रेस की मूल्यों और उनके नीति को जन -जन तक पहुँचाने का काम भूपेश बघेल के द्वारा अपनी चुनावी मंच सभा न्यू माध्यम से किया जा रहा है वही छत्तीसगढ़ के किसान सम्पन्नता की ओर अग्रसर है तो उनके एक ही करण है एक मसीहा है भूपेश बघेल छत्तीसगढ़ और राजनाँदगाँव लोकसभा के किसान अपने चहते माटी पुत्र सब के दुलरावा बेटा के बातों को सुनने के लिए आतुर है तो भूपेश बघेल के द्वारा इस भारत वर्ष में किसी ने सबसे ज़दा किसानो के लिए कोई काम किए है तो आज भूपेश बघेल का नाम आता है चाहे किसानो के धान की क़ीमत 2500+ रुपए प्रति क्विंटल / 20 क्विंटल धान ख़रीदने की बात हो या चाहे किसानो की छत्तीसगढ़ में 18 लाख से अधिक किसान के 9000 हज़ार करोड़ रुपए की क़र्ज़ा माफ़ी हो ऋण माफ़ी हो बिजली बिल हाफ़ हो पूरे छत्तीसगढ़ में 700+ से अधिक मुफ़्त अंग्रेज़ी माध्यम स्कूल का
    निर्माण कर गरीब बच्चों के शिक्षा के लिए खोलकर काम किया हो चाहे बस्तर के आदिवासी किसान भाइयों का ज़मीन वापसी हो बस्तर के आदिवासीयो को तेंदूपत्ता की क़ीमत 2500 रुपए से बढ़ाकर 4000 रुपए प्रति मानक बोरा हो ऐसे अनेको योजनाए किसानो के लिए मज़दूरों के लिए आज भाजपा शासन में सारे योजनाएँ बंद पड़ी है कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जन खरगे सोनिया गांधी व पूर्व राष्ट्रीय कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने कांग्रेस के घोषणा पत्र ‘ न्याय पत्र ‘ में छत्तीसगढ़ राजनाँदगाँव लोकसभा सहित पूरे राष्ट्र के लिए 5 न्याय ( किसान न्याय , नारी न्याय , श्रमिक न्याय , युवा न्याय , भागीदारी न्याय ) के साथ 25 गारंटी जारी किए है वही केंद्र में कांग्रेस गठबंधन की सरकार बनती है तो कैबिनेट की पहली मीटिंग में इसको लागू करने का प्रस्ताव लाया जाएगा भूपेश बघेल ने नारी न्याय योजना की जानकारी देते हुए कहा की छत्तीसगढ़ और राजनाँदगाँव लोकसभा के जनता को बताए की कांग्रेस की सरकार बनते ही प्रत्येक महिला को साल के 1 लाख रुपए दिए जाएँगे 5 वर्षों में 5 लाख रुपए प्रत्येक महिला को दिए जाएँगे और श्रमिक न्याय में प्रत्येक मज़दूर भाइयों के लिए उनके मज़दूरी दर 400 प्रति दिवस दिए जाएँगे युवा न्याय में केंद्र की 30 रिक्त पद कांग्रेस की सरकार बनते ही भरे जाएँगे किसान न्याय में किसान भाइयों के लिए उनके फसल के लिए MSP के लिए MS स्वामीनाथन आयोग की गठन कर किसान भाइयों के लिए उनके फसल के लगात राशि से 50% अधिक दिए जाएँगे आगामी 26 अप्रैल 2024 को राजनाँदगाँव लोकसभा के लिए मतदान होने है जिसमें कांग्रेस प्रत्याशी भूपेश बघेल है इस अवसर पर ज़िला अध्यक्ष होरीराम साहू बैजनाथ चन्द्राकर लालजी चंद्रवंशी कुंडा प्रभारी संजीत बनर्जी ब्लॉक अध्यक्ष उत्तरा दिवाकर पूर्व पंडरिया ब्लॉक अध्यक्ष कौशल चन्द्राकर पूर्व कुंडा ब्लॉक अध्यक्ष उत्तर चन्द्राकर पूर्व बिलासपुर अध्यक्ष बी आर सिंगरोल वरिष्ठ कांग्रेसी बाबा खान गौटिया साधेलाल अनंत कुलबुल सोनवानी इंज़ी योगेश्वर चन्द्राकर हेमंत सिंगरोल लालबहादुर चंद्रवंशी काशीनाथ सिंह ठाकुर प्रीति ठाकुर रामखिलवान साहू माधुरी साहू भागवत चन्द्राकर मनोहर टोंद्रे , शिवकुमार यादव , मनरख कुम्भकर , अंशु साहू , वेदप्रकाश चन्द्राकर , ईश्वर निषाद , अजित पाटले ,रामप्रसाद चन्द्राकर , गोरे चन्द्राकर , चन्द्रभान कोसले ,आरती सुमन घनश्याम टण्डन रामनाथ कुर्रे सहित अन्य कांग्रेस के कार्यकर्ता व ग्रामवासी उपस्थित रहे।

    —————————————-

    Trending News

    Technology

    हिमांशु सिंह ठाकुर:- ब्यूरो रिपोर्ट छत्तीसगढ़। ब्यूरो रायपुर/कवर्धा:- राजनाँदगाँव लोकसभा के कांग्रेस प्रत्याशी किसान माटी पुत्र भूपेश बघेल के द्वारा धुआँधार दौरा जारी है अपने तय कार्यक्रम के अनुसार पूर्व मुख्यमंत्री 15 अप्रैल 2024 को पेंड्रीकला पहुँचकर जनसभा को सम्बोधित किए अपने बीच भूपेश बघेल (कका) को पाकर जनता काफ़ी गदगद थी ऐसे किसान नेता माटी पुत्र भूपेश बघेल के द्वारा एक छोटे से गाँव में पहुँचकर लोगों के बीच कांग्रेस पार्टी की विचारधारा कांग्रेस की मूल्यों और उनके नीति को जन -जन तक पहुँचाने का काम भूपेश बघेल के द्वारा अपनी चुनावी मंच सभा न्यू माध्यम से किया जा रहा है वही छत्तीसगढ़ के किसान सम्पन्नता की ओर अग्रसर है तो उनके एक ही करण है एक मसीहा है भूपेश बघेल छत्तीसगढ़ और राजनाँदगाँव लोकसभा के किसान अपने चहते माटी पुत्र सब के दुलरावा बेटा के बातों को सुनने के लिए आतुर है तो भूपेश बघेल के द्वारा इस भारत वर्ष में किसी ने सबसे ज़दा किसानो के लिए कोई काम किए है तो आज भूपेश बघेल का नाम आता है चाहे किसानो के धान की क़ीमत 2500+ रुपए प्रति क्विंटल / 20 क्विंटल धान ख़रीदने की बात हो या चाहे किसानो की छत्तीसगढ़ में 18 लाख से अधिक किसान के 9000 हज़ार करोड़ रुपए की क़र्ज़ा माफ़ी हो ऋण माफ़ी हो बिजली बिल हाफ़ हो पूरे छत्तीसगढ़ में 700+ से अधिक मुफ़्त अंग्रेज़ी माध्यम स्कूल का निर्माण कर गरीब बच्चों के शिक्षा के लिए खोलकर काम किया हो चाहे बस्तर के आदिवासी किसान भाइयों का ज़मीन वापसी हो बस्तर के आदिवासीयो को तेंदूपत्ता की क़ीमत 2500 रुपए से बढ़ाकर 4000 रुपए प्रति मानक बोरा हो ऐसे अनेको योजनाए किसानो के लिए मज़दूरों के लिए आज भाजपा शासन में सारे योजनाएँ बंद पड़ी है कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जन खरगे सोनिया गांधी व पूर्व राष्ट्रीय कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने कांग्रेस के घोषणा पत्र ‘ न्याय पत्र ‘ में छत्तीसगढ़ राजनाँदगाँव लोकसभा सहित पूरे राष्ट्र के लिए 5 न्याय ( किसान न्याय , नारी न्याय , श्रमिक न्याय , युवा न्याय , भागीदारी न्याय ) के साथ 25 गारंटी जारी किए है वही केंद्र में कांग्रेस गठबंधन की सरकार बनती है तो कैबिनेट की पहली मीटिंग में इसको लागू करने का प्रस्ताव लाया जाएगा भूपेश बघेल ने नारी न्याय योजना की जानकारी देते हुए कहा की छत्तीसगढ़ और राजनाँदगाँव लोकसभा के जनता को बताए की कांग्रेस की सरकार बनते ही प्रत्येक महिला को साल के 1 लाख रुपए दिए जाएँगे 5 वर्षों में 5 लाख रुपए प्रत्येक महिला को दिए जाएँगे और श्रमिक न्याय में प्रत्येक मज़दूर भाइयों के लिए उनके मज़दूरी दर 400 प्रति दिवस दिए जाएँगे युवा न्याय में केंद्र की 30 रिक्त पद कांग्रेस की सरकार बनते ही भरे जाएँगे किसान न्याय में किसान भाइयों के लिए उनके फसल के लिए MSP के लिए MS स्वामीनाथन आयोग की गठन कर किसान भाइयों के लिए उनके फसल के लगात राशि से 50% अधिक दिए जाएँगे आगामी 26 अप्रैल 2024 को राजनाँदगाँव लोकसभा के लिए मतदान होने है जिसमें कांग्रेस प्रत्याशी भूपेश बघेल है इस अवसर पर ज़िला अध्यक्ष होरीराम साहू बैजनाथ चन्द्राकर लालजी चंद्रवंशी कुंडा प्रभारी संजीत बनर्जी ब्लॉक अध्यक्ष उत्तरा दिवाकर पूर्व पंडरिया ब्लॉक अध्यक्ष कौशल चन्द्राकर पूर्व कुंडा ब्लॉक अध्यक्ष उत्तर चन्द्राकर पूर्व बिलासपुर अध्यक्ष बी आर सिंगरोल वरिष्ठ कांग्रेसी बाबा खान गौटिया साधेलाल अनंत कुलबुल सोनवानी इंज़ी योगेश्वर चन्द्राकर हेमंत सिंगरोल लालबहादुर चंद्रवंशी काशीनाथ सिंह ठाकुर प्रीति ठाकुर रामखिलवान साहू माधुरी साहू भागवत चन्द्राकर मनोहर टोंद्रे , शिवकुमार यादव , मनरख कुम्भकर , अंशु साहू , वेदप्रकाश चन्द्राकर , ईश्वर निषाद , अजित पाटले ,रामप्रसाद चन्द्राकर , गोरे चन्द्राकर , चन्द्रभान कोसले ,आरती सुमन घनश्याम टण्डन रामनाथ कुर्रे सहित अन्य कांग्रेस के कार्यकर्ता व ग्रामवासी उपस्थित रहे।

    ----------------------------------------