More

    *देवांगन कर्मचारी /अधिकारी प्रकोष्ठ का वेब पोर्टल तैयार.. डेमो हुआ प्रदर्शन।*

    *प्रदेश देवांगन कल्याण समाज छ ग पं.क्र 2338 के अन्तर्गत कर्मचारी /अधिकारी प्रकोष्ठ के व्दारा समाज के स्वजातीय कर्मचारी /अधिकारियो कों संगठित करने की दिशा में लगातार संपर्क अभियान चलाया जा रहा है।.. प्रकोष्ठ को विस्तार के दिशा मे वर्चुअल बैठकें भी संपन्न हो रही है।… प्रकोष्ठ के प्रांतांध्यक्ष मनोज देवांगन ने बताया कि देवांगन समाज के सभी कर्मचारी /अधिकारी तकनीकी रूप से एक दुसरे से आसानी से संपर्क एवं संवाद स्थापित करने मे तकनीकी माध्यम से सुविधा के दृष्टिकोण से समाज के ही होनहार ऊर्जावान और आई टी एक्सपर्ट हेमचंद्र देवांगन जी व्याख्याता पालिटेक्निक संस्था जगदलपुर के व्दारा प्रकोष्ठ के लिए एक वेब पोर्टल तैयार किया गया है। इस पोर्टल के लिए सदस्यों के पंजीयन हेतु एक गुगल फॉर्म बनाया गया है जिसमे हम जो सामान्य जानकारी बड़ी आसानी से भर कर सबमिट कर सकेंगे। इस तरह पोर्टल के लिए एक प्रकार से स्वजातीय कर्मचारी /अधिकारी की जानकारी एकत्रित की जा रही है। गुगल फार्म सबमिट करते ही आपकी जानकारी पोर्टल निर्माता के पास पहुंच जायेगा।.. पोर्टल निर्माता हेमचंद्र देवांगन पुरा जानकारी एकत्रित करने के बाद एक साथ पोर्टल मे जानकारी अपलोड कर देंगे.. फिर पोर्टल मे जुडा हुआ स्वजातीय कर्मचारी /अधिकारी log in कर.. पोर्टल में जुड़े कर्मचारी अधिकारी की जानकारी सर्च कर मोबाइल नंबर और आवश्यक जानकारी प्राप्त कर उनसे संपर्क और संवाद स्थापित कर सकेगा।.. ग्रुप मे जुडे सभी स्वजातीय कर्मचारी /अधिकारियो से निवेदन है कि ओ संबंधित गुगल लिंक को खोलकर अवश्य अपनी जानकारी भरे और प्रकोष्ठ को सहयोग प्रदान करे.. गत दिनों वर्चुअल बैठक मे डेमो का प्रदर्शन करते हुए हेमचंद्र देवांगन ने बताया कि पोर्टल के बनने से और पोर्टल पर जानकारी सबमिट हो जाने से प्रदेश के सभी स्वजातीय कर्मचारी /अधिकारी को एक दूसरे से आसानी सें संपर्क और संवाद स्थापित कर सकने मे सुविधा होगी ।.. पोर्टल मे नाम /जिला और विभाग के अनुसार सर्च करते ही संबंधित स्वजातीय कर्मचारी /अधिकारियो की जानकारी screen मे आ जायेगी और उनके बारे में वांछित जानकारी एवं मोबाइल नंबर प्रदर्शित होगा जिससे संबंधित स्वजातीय कर्मचारी /अधिकारी को बड़ी आसानी से एक दुसरे से संपर्क और संवाद स्थापित करने मे सहयोग मिलेगा । यह पोर्टल एंड्रायड स्मार्टफोन पर भी उपलब्ध होगा जिससे सदस्यों को जानकारी प्राप्त करने के लिए कंप्यूटर की आवश्यकता नहीं होगी। प्रकोष्ठ प्रांतांध्यक्ष मनोज देवांगन ने हेमचंद्र देवांगन के कार्य की सराहना करते हुए बताया कि उन्होंने अपने शासकीय दायित्वों का निर्वहन करते केवल दो तीन दिनों मे ही दिन रात एक कर जो पोर्टल तैयार किया है वह निश्चित रूप से वह स्वजातीय कर्मचारी अधिकारियों के लिए संपर्क एवं संवाद स्थापित करने के लिए बहुत ही उपयोगी माध्यम बनेगा और छ ग प्रदेश के समस्त देवांगन कर्मचारी अधिकारी तकनीकी रूप से एक दुसरे से परिचित होते संगठित होते चले जायेंगे। आगे उन्होंने कहा कि हेमचंद्र देवांगन का प्रयास प्रकोष्ठ विस्तार के लिए क्रांतिकारी सहयोग है। पोर्टल के बनने से स्वजातीय कर्मचारी /अधिकारी प्रकोष्ठ को देवांगन कर्मचारी /अधिकारी का डाटा पंजीबद्ध करने से मुक्ति मिलेगी और इससे बचा हुआ समय एवं ऊर्जा प्रकोष्ठ के विस्तार के दिशा में लगायेंगे। प्रकोष्ठ ने हेमचंद्र देवांगन को धन्यवाद एवं आभार व्यक्त करते कहा है कि आचार संहिता के बाद पोर्टल का विधिवत लांचिंग के अवसर पर पोर्टल निर्माता को प्रकोष्ठ के व्दारा सम्मानित किया जायेगा। वर्चुअल बैठक मे उपस्थित हरीश देवांगन जी मंत्रालय नया रायपुर ने पोर्टल को बहुत ही कारगर बताया। हरीश देवांगन, दीपक देवांगन, शैलेन्द्र देवांगन सभी मंत्रालयीन अधिकारी है। इन्होंने ही वेब पोर्टल बनाने सुझाव दिया था। इन्हे प्रकोष्ठ की ओर से आभार। बैठक मे उपस्थित धन्नू देवांगन प्रांतांध्यक्ष (आजाक्स) ने पोर्टल के बारे मे कहा कि बहुत अच्छा पहल है। बैठक उपस्थित जीवेश देवांगन प्रदेश प्रचार मंत्री (आजाक्स) एवं धीरज देवांगन BRC कुरूद ने कुछ तकनीकी सुझाव दिया जिन्हें हेमचन्द्र देवांगन ने तत्काल अद्यतन किया। प्रकोष्ठ के वर्चुअल बैठक में प्रांतांध्यक्ष मनोज देवांगन, हेमचंद्र देवांगन, हरीश देवांगन निज सचिव (सचिव, तकनीकी शिक्षा एवं रोजगार मंत्रालय)धन्नू देवांगन प्रांतांध्यक्ष (आजाक्स ) जीवेश देवांगन प्रदेश प्रचार मंत्री (अपाक्स) विमल देवांगन शिक्षक भिलाई, दीपक देवांगन सब इंस्पेक्टर (PHQ), गोपीचंद देवांगन स्वच्छता अधिकारी नगर निगम रायपुर, शिक्षक धनंजय देवांगन सिमगा, श्रीमती प्रभा सेनानी देवांगन शिक्षिका जिला सक्ति एवं रघुनंदन देवांगनStenographer पुलिस विभाग भिलाई मुख्य रूप से शामिल थे।*

    Trending News

    Technology

    *प्रदेश देवांगन कल्याण समाज छ ग पं.क्र 2338 के अन्तर्गत कर्मचारी /अधिकारी प्रकोष्ठ के व्दारा समाज के स्वजातीय कर्मचारी /अधिकारियो कों संगठित करने की दिशा में लगातार संपर्क अभियान चलाया जा रहा है।.. प्रकोष्ठ को विस्तार के दिशा मे वर्चुअल बैठकें भी संपन्न हो रही है।... प्रकोष्ठ के प्रांतांध्यक्ष मनोज देवांगन ने बताया कि देवांगन समाज के सभी कर्मचारी /अधिकारी तकनीकी रूप से एक दुसरे से आसानी से संपर्क एवं संवाद स्थापित करने मे तकनीकी माध्यम से सुविधा के दृष्टिकोण से समाज के ही होनहार ऊर्जावान और आई टी एक्सपर्ट हेमचंद्र देवांगन जी व्याख्याता पालिटेक्निक संस्था जगदलपुर के व्दारा प्रकोष्ठ के लिए एक वेब पोर्टल तैयार किया गया है। इस पोर्टल के लिए सदस्यों के पंजीयन हेतु एक गुगल फॉर्म बनाया गया है जिसमे हम जो सामान्य जानकारी बड़ी आसानी से भर कर सबमिट कर सकेंगे। इस तरह पोर्टल के लिए एक प्रकार से स्वजातीय कर्मचारी /अधिकारी की जानकारी एकत्रित की जा रही है। गुगल फार्म सबमिट करते ही आपकी जानकारी पोर्टल निर्माता के पास पहुंच जायेगा।.. पोर्टल निर्माता हेमचंद्र देवांगन पुरा जानकारी एकत्रित करने के बाद एक साथ पोर्टल मे जानकारी अपलोड कर देंगे.. फिर पोर्टल मे जुडा हुआ स्वजातीय कर्मचारी /अधिकारी log in कर.. पोर्टल में जुड़े कर्मचारी अधिकारी की जानकारी सर्च कर मोबाइल नंबर और आवश्यक जानकारी प्राप्त कर उनसे संपर्क और संवाद स्थापित कर सकेगा।.. ग्रुप मे जुडे सभी स्वजातीय कर्मचारी /अधिकारियो से निवेदन है कि ओ संबंधित गुगल लिंक को खोलकर अवश्य अपनी जानकारी भरे और प्रकोष्ठ को सहयोग प्रदान करे.. गत दिनों वर्चुअल बैठक मे डेमो का प्रदर्शन करते हुए हेमचंद्र देवांगन ने बताया कि पोर्टल के बनने से और पोर्टल पर जानकारी सबमिट हो जाने से प्रदेश के सभी स्वजातीय कर्मचारी /अधिकारी को एक दूसरे से आसानी सें संपर्क और संवाद स्थापित कर सकने मे सुविधा होगी ।.. पोर्टल मे नाम /जिला और विभाग के अनुसार सर्च करते ही संबंधित स्वजातीय कर्मचारी /अधिकारियो की जानकारी screen मे आ जायेगी और उनके बारे में वांछित जानकारी एवं मोबाइल नंबर प्रदर्शित होगा जिससे संबंधित स्वजातीय कर्मचारी /अधिकारी को बड़ी आसानी से एक दुसरे से संपर्क और संवाद स्थापित करने मे सहयोग मिलेगा । यह पोर्टल एंड्रायड स्मार्टफोन पर भी उपलब्ध होगा जिससे सदस्यों को जानकारी प्राप्त करने के लिए कंप्यूटर की आवश्यकता नहीं होगी। प्रकोष्ठ प्रांतांध्यक्ष मनोज देवांगन ने हेमचंद्र देवांगन के कार्य की सराहना करते हुए बताया कि उन्होंने अपने शासकीय दायित्वों का निर्वहन करते केवल दो तीन दिनों मे ही दिन रात एक कर जो पोर्टल तैयार किया है वह निश्चित रूप से वह स्वजातीय कर्मचारी अधिकारियों के लिए संपर्क एवं संवाद स्थापित करने के लिए बहुत ही उपयोगी माध्यम बनेगा और छ ग प्रदेश के समस्त देवांगन कर्मचारी अधिकारी तकनीकी रूप से एक दुसरे से परिचित होते संगठित होते चले जायेंगे। आगे उन्होंने कहा कि हेमचंद्र देवांगन का प्रयास प्रकोष्ठ विस्तार के लिए क्रांतिकारी सहयोग है। पोर्टल के बनने से स्वजातीय कर्मचारी /अधिकारी प्रकोष्ठ को देवांगन कर्मचारी /अधिकारी का डाटा पंजीबद्ध करने से मुक्ति मिलेगी और इससे बचा हुआ समय एवं ऊर्जा प्रकोष्ठ के विस्तार के दिशा में लगायेंगे। प्रकोष्ठ ने हेमचंद्र देवांगन को धन्यवाद एवं आभार व्यक्त करते कहा है कि आचार संहिता के बाद पोर्टल का विधिवत लांचिंग के अवसर पर पोर्टल निर्माता को प्रकोष्ठ के व्दारा सम्मानित किया जायेगा। वर्चुअल बैठक मे उपस्थित हरीश देवांगन जी मंत्रालय नया रायपुर ने पोर्टल को बहुत ही कारगर बताया। हरीश देवांगन, दीपक देवांगन, शैलेन्द्र देवांगन सभी मंत्रालयीन अधिकारी है। इन्होंने ही वेब पोर्टल बनाने सुझाव दिया था। इन्हे प्रकोष्ठ की ओर से आभार। बैठक मे उपस्थित धन्नू देवांगन प्रांतांध्यक्ष (आजाक्स) ने पोर्टल के बारे मे कहा कि बहुत अच्छा पहल है। बैठक उपस्थित जीवेश देवांगन प्रदेश प्रचार मंत्री (आजाक्स) एवं धीरज देवांगन BRC कुरूद ने कुछ तकनीकी सुझाव दिया जिन्हें हेमचन्द्र देवांगन ने तत्काल अद्यतन किया। प्रकोष्ठ के वर्चुअल बैठक में प्रांतांध्यक्ष मनोज देवांगन, हेमचंद्र देवांगन, हरीश देवांगन निज सचिव (सचिव, तकनीकी शिक्षा एवं रोजगार मंत्रालय)धन्नू देवांगन प्रांतांध्यक्ष (आजाक्स ) जीवेश देवांगन प्रदेश प्रचार मंत्री (अपाक्स) विमल देवांगन शिक्षक भिलाई, दीपक देवांगन सब इंस्पेक्टर (PHQ), गोपीचंद देवांगन स्वच्छता अधिकारी नगर निगम रायपुर, शिक्षक धनंजय देवांगन सिमगा, श्रीमती प्रभा सेनानी देवांगन शिक्षिका जिला सक्ति एवं रघुनंदन देवांगनStenographer पुलिस विभाग भिलाई मुख्य रूप से शामिल थे।*