*◼️ सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीने वाले 31 तथा अवैध रूप से शराब बिक्री करने वाले 01 कुल 32 आरोपियों के विरूद्ध की गई आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही*
मुंगेली:-जिला पुलिस मुंगेली द्वारा असमाजिक तत्वों के विरूद्ध लगातार कार्यवाही की जा रही है। इसी क्रम में सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीने वाले कुल 31 व्यक्तियों के विरूद्ध कार्यवाही की गई है। जिसमें थाना जरहागांव द्वारा 03 आरोपी, थाना लालपुर द्वारा 01 आरोपी, थाना चिल्फी द्वारा 01 आरोपी, थाना फास्टरपुर द्वारा 03 आरोपी, थाना मुंगेली द्वारा 05 आरोपी, थाना लोरमी द्वारा 04 आरोपी, चौकी साकेत द्वारा 06 आरोपी, थाना सरगांव द्वारा 06 आरोपी, चौकी खुड़िया द्वारा 02 आरोपी के विरूद्ध 36-च आबकारी अधिनियम के तहत कार्यवाही की गई है।
इसी प्रकार अवैध शराब बिकी्र करने वाले 01 आरोपी के विरूद्ध भी कार्यवाही की गई है, जिसमें थाना लालपुर द्वारा ग्राम राजपुर में दबिश देकर अवैध रूप से शराब बिक्री कर रहे आरोपी राजेन्द्र प्रसाद चतुुर्वेदी के कब्जे से 3.9 लीटर अवैध देशी शराब जप्त कर आरोपी के विरूद्ध आबकारी अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई है।