More

    *तीन नाबालिग अपहृता को दस्तयाब करने में मुंगेली पुलिस को मिली सफलता।*

    *◾ थाना चिल्फी द्वारा एक नाबालिग अपह्रता को विधि से संघर्षरत् बालक के कब्‍जे से जिला राजनांदगांव से किया गया बरामद। थाना चिल्फी में अपराध क्रमांक 208/23 धारा 363, 366, 368, 376, भादवि 4, 6 पाक्सो एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध।*
    *◾ एक नाबालिग अपहृता को जरहागांव पुलिस ने रायपुर से दस्तयाब कर विधिवत् परिजनों को किया सुपूर्द।*
    *◾ एक अन्य नाबालिग अपहृता को थाना सिटी कोतवाली मुंगेली पुलिस ने किया दस्तयाब।*

    मुंगेली:-मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि, प्रार्थी ने दिनांक 21.11.2023 को थाना चिल्फी में उसकी नाबालिग बालिका को अज्ञात आरोपी द्वारा बहला-फुसला कर ले जाने की रिपोर्ट पर थाना चिल्फी में अपराध क्रमांक 208/23 धारा 363 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया एवं पता तलाश शुरू किया गया।
    प्रकरण की विवेचना के दौरान मुखबिरों की सूचना पर नाबालिग अपहृता एवं आरोपी विधि से संघर्षरत् बालक का जिला राजनांदगांव में होने की सूचना पर तत्काल पुलिस टीम गठित करते हुए मौके पर जाकर दबिश देकर नाबालिग अपहृता को आरोपी विधि से संघर्षरत् बालक के कब्जे से बरामद किया गया। आरोपी विधि से संघर्षरत् बालक को अभिरक्षा में थाना लाया गया एवं नाबालिग अपहृता का महिला अधिकारी से कथन उपरांत प्रकरण में धारा 366, 368, 376 भादवि 4, 6 पॉक्सो एक्ट जोड़ी जाकर आरोपी विधि से संघर्षरत् बालक को किशोर न्याय बोर्ड मुंगेली के समक्ष पेश किया गया।
    प्रकरण की विवेचना एवं आरोपियों की गिरफ्तारी में थाना प्रभारी उपनिरीक्षक सत्येन्द्रपुरी गोस्वामी, सउनि माधव टांडिया, प्रधान आरक्षक गुलाब सिंह राजपूत, आरक्षक विनोद बंजारे, प्रफुल्ल ठाकुर, महिला आरक्षक संगीता बर्मन की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
    इसी प्रकार दिनांक 08.12.2023 को प्रार्थी ने थाना जरहागांव में उसकी नाबालिग पुत्री को अज्ञात व्यक्ति द्वारा बहला-फुसला कर लेजाने की रिपोर्ट पर थाना जरहागांव में अपराध क्रमांक 222/23 धारा 363 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया एवं पता तलाश शुरू किया गया।
    प्रकरण की विवेचना के दौरान मुखबिरों की सूचना पर नाबालिग अपहृता को रायपुर से दस्तयाब कर वैधानिक कार्यवाही करते हुए परिजनों को सुपूर्द किया गया।
    इसी प्रकार प्रार्थिया ने दिनांक 07.12.2023 को थाना मुंगेली में रिपोर्ट दर्ज कराया कि उसकी नाबालिग पुत्री को अज्ञात आरोपी द्वारा बहला-फुसला कर लेजाने की रिपोर्ट पर थाना मुंगेली में अपराध क्रमांक 532/2023 धारा 363 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
    प्रकरण की विवेचना के दौरान मुखबिरों की सूचना पर सिटी कोतवाली मुंगेली पुलिस द्वारा नाबालिग अपहृता को दस्तयाब कर वैधानिक कार्यवाही करते हुए शासकीय बालिका गृह नूतन चौक सरकंडा जिला बिलासपुर में सुरक्षार्थ रखा गया।

    Trending News

    Technology

    *◾ थाना चिल्फी द्वारा एक नाबालिग अपह्रता को विधि से संघर्षरत् बालक के कब्‍जे से जिला राजनांदगांव से किया गया बरामद। थाना चिल्फी में अपराध क्रमांक 208/23 धारा 363, 366, 368, 376, भादवि 4, 6 पाक्सो एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध।* *◾ एक नाबालिग अपहृता को जरहागांव पुलिस ने रायपुर से दस्तयाब कर विधिवत् परिजनों को किया सुपूर्द।* *◾ एक अन्य नाबालिग अपहृता को थाना सिटी कोतवाली मुंगेली पुलिस ने किया दस्तयाब।* मुंगेली:-मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि, प्रार्थी ने दिनांक 21.11.2023 को थाना चिल्फी में उसकी नाबालिग बालिका को अज्ञात आरोपी द्वारा बहला-फुसला कर ले जाने की रिपोर्ट पर थाना चिल्फी में अपराध क्रमांक 208/23 धारा 363 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया एवं पता तलाश शुरू किया गया। प्रकरण की विवेचना के दौरान मुखबिरों की सूचना पर नाबालिग अपहृता एवं आरोपी विधि से संघर्षरत् बालक का जिला राजनांदगांव में होने की सूचना पर तत्काल पुलिस टीम गठित करते हुए मौके पर जाकर दबिश देकर नाबालिग अपहृता को आरोपी विधि से संघर्षरत् बालक के कब्जे से बरामद किया गया। आरोपी विधि से संघर्षरत् बालक को अभिरक्षा में थाना लाया गया एवं नाबालिग अपहृता का महिला अधिकारी से कथन उपरांत प्रकरण में धारा 366, 368, 376 भादवि 4, 6 पॉक्सो एक्ट जोड़ी जाकर आरोपी विधि से संघर्षरत् बालक को किशोर न्याय बोर्ड मुंगेली के समक्ष पेश किया गया। प्रकरण की विवेचना एवं आरोपियों की गिरफ्तारी में थाना प्रभारी उपनिरीक्षक सत्येन्द्रपुरी गोस्वामी, सउनि माधव टांडिया, प्रधान आरक्षक गुलाब सिंह राजपूत, आरक्षक विनोद बंजारे, प्रफुल्ल ठाकुर, महिला आरक्षक संगीता बर्मन की महत्वपूर्ण भूमिका रही। इसी प्रकार दिनांक 08.12.2023 को प्रार्थी ने थाना जरहागांव में उसकी नाबालिग पुत्री को अज्ञात व्यक्ति द्वारा बहला-फुसला कर लेजाने की रिपोर्ट पर थाना जरहागांव में अपराध क्रमांक 222/23 धारा 363 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया एवं पता तलाश शुरू किया गया। प्रकरण की विवेचना के दौरान मुखबिरों की सूचना पर नाबालिग अपहृता को रायपुर से दस्तयाब कर वैधानिक कार्यवाही करते हुए परिजनों को सुपूर्द किया गया। इसी प्रकार प्रार्थिया ने दिनांक 07.12.2023 को थाना मुंगेली में रिपोर्ट दर्ज कराया कि उसकी नाबालिग पुत्री को अज्ञात आरोपी द्वारा बहला-फुसला कर लेजाने की रिपोर्ट पर थाना मुंगेली में अपराध क्रमांक 532/2023 धारा 363 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। प्रकरण की विवेचना के दौरान मुखबिरों की सूचना पर सिटी कोतवाली मुंगेली पुलिस द्वारा नाबालिग अपहृता को दस्तयाब कर वैधानिक कार्यवाही करते हुए शासकीय बालिका गृह नूतन चौक सरकंडा जिला बिलासपुर में सुरक्षार्थ रखा गया।