More

    *SPA CENTERS केबिन में ऐसे हाल में मिले 65 युवक-युवतियां देख पुलिसकर्मी भी चौंके,हाई प्रोफाइल SEX RACKET का भंडाफोड़:पढ़िये पूरी खबर…..*

    दिल्ली से सटे गाजियाबाद में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। इंदिरापुरम कोतवाली पुलिस ने वैभव खंड के आदित्य मॉल में छह स्पा सेंटरों की आड़ में देह व्यापार कराने का भंडाफोड़ किया है। पुलिस टीम ने मौके से 65 लोगों को पकड़ा है। जांच में पता चला है कि मालिक और मैनेजर युवती एवं महिलाओं को डरा-धमकाकर उनसे जबरन देह व्यापार करा रहे थे

    छापे की कार्रवाई में पुलिस को लैपटॉप, ऑनलाइन वॉलेट के बारकोड, रजिस्टर, फोन, नकदी व कुछ पर्चियां मिलीं। पूछताछ के बाद पुलिस ने चार पुरुषों और दो महिलाओं को गिरफ्तार किया है। डीसीपी शुभम पटेल ने बताया कि आदित्य मॉल के अंदर जगह-जगह स्पा सेंटर के अंदर देह व्यापार चलने की खबर मिली थी।

    दो दिन पहले टीम को सिविल कपडों में भेजकर सटीक जानकारी ली गई। शुक्रवार को दोपहर से सेंटर में आने वाले लोगों पर नजर रखी गई। मौका मिलते ही पुलिस टीम के साथ रिनिशा स्पा सेंटर, सतवा स्पा सेंटर, पल्स एंड पेटल्स मसाज व स्पा सेंटर, पल्स एंड पेटल्स सेंटर, रिलीफ थैरेपी व कोकून स्पा सेंटर में छापे की कार्रवाई की गई।

    पुलिस को देखकर मैनेजर और मालिक भागने लगे। महिला पुलिसकर्मियों को अंदर भेजा गया तो वहां छोटे-छोटे कैबिन बनाकर देह व्यापार हो रहा था। टीम ने युवती व महिलाओं को दरवाजा खटखटाकर बाहर आने के लिए कहा।

    सभी स्पा सेंटरों पर टीम ने एक साथ कार्रवाई कर मालिक, मैनेजर और ग्राहकों समेत 65 लोगों को पकड़ लिया। इनमें 44 महिला व 21 पुरुष थे। पुलिस ने कार्रवाई के दौरान लैपटॉप, ऑनलाइन वॉलेट के बारकोड, रजिस्टर, पर्चियां, नकदी व फोन कब्जे में लिए हैं।

    नौकरी के लिए पहुंचीं युवती-महिलाएं, संचालकों के जाल में फंसी

    एसीपी इंदिरापुरम स्वतंत्र कुमार सिंह ने बताया कि स्पा सेंटर में काम करने वाली युवतियां और महिलाएं दिल्ली, नोएडा, हापुड़ और अन्य जगह से नौकरी की तलाश में इंदिरापुरम पहुंची थी। शुरुआत में इन सभी को मसाज और ब्यूटी पार्लर का काम बताया गया, लेकिन संचालक और मैनेजरों ने साजिश रचकर उनकी अश्लील फोटो व वीडियो बना ली।

    इसके बाद उन्हें डरा-धमकाकर देह व्यापार करने के लिए मजबूर कर दिया। युवतियों ने कई बार रोते हुए नौकरी छोड़ने की बात कही थी, लेकिन मैनेजर और मालिकों ने मना कर दिया। जांच में सामने आया कि स्पा सेंटरों में देह व्यापार कई महीनों से चल रहा था।

    यह हैं स्पा सेंटरों के मालिक और मैनेजर
    रिनिशा स्पा सेंटर – मालिक- जितेंद्र कुमार , मैनेजर विष्णु

    सतवा स्पा सेंटर
    मालिक दीपक गौर, मैनेजर पवन शर्मा

    पल्स एंड पेटल्स मसाज पार्लर
    – मालिक ललित भाटी , मैनेजर हसीब

    पल्स एंड पेटल्स स्पा सेंटर
    – मालिक, महिला संचालिका

    रिलीफ थैरेपी
    – मालिक- महिला संचालिका
    कोकून स्पा सेंटर- मालिक ओमप्रकाश, मैनेजर अनुज अग्रवाल

    यह लोग हुए गिरफ्तार: 

    मैनेजर विष्णु, पवन शर्मा, हसीब, पल्स एंड पेटल्स की महिला मालिक जबकि अनुज अग्रवाल को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।

    हाई प्रोफाइल Sex Racket का भंडाफोड़: Spa Centers केबिन में ऐसे हाल में मिले 65 युवक-युवतियां देख पुलिसकर्मी भी चौंके

    Trending News

    Technology

    दिल्ली से सटे गाजियाबाद में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। इंदिरापुरम कोतवाली पुलिस ने वैभव खंड के आदित्य मॉल में छह स्पा सेंटरों की आड़ में देह व्यापार कराने का भंडाफोड़ किया है। पुलिस टीम ने मौके से 65 लोगों को पकड़ा है। जांच में पता चला है कि मालिक और मैनेजर युवती एवं महिलाओं को डरा-धमकाकर उनसे जबरन देह व्यापार करा रहे थे छापे की कार्रवाई में पुलिस को लैपटॉप, ऑनलाइन वॉलेट के बारकोड, रजिस्टर, फोन, नकदी व कुछ पर्चियां मिलीं। पूछताछ के बाद पुलिस ने चार पुरुषों और दो महिलाओं को गिरफ्तार किया है। डीसीपी शुभम पटेल ने बताया कि आदित्य मॉल के अंदर जगह-जगह स्पा सेंटर के अंदर देह व्यापार चलने की खबर मिली थी। दो दिन पहले टीम को सिविल कपडों में भेजकर सटीक जानकारी ली गई। शुक्रवार को दोपहर से सेंटर में आने वाले लोगों पर नजर रखी गई। मौका मिलते ही पुलिस टीम के साथ रिनिशा स्पा सेंटर, सतवा स्पा सेंटर, पल्स एंड पेटल्स मसाज व स्पा सेंटर, पल्स एंड पेटल्स सेंटर, रिलीफ थैरेपी व कोकून स्पा सेंटर में छापे की कार्रवाई की गई। पुलिस को देखकर मैनेजर और मालिक भागने लगे। महिला पुलिसकर्मियों को अंदर भेजा गया तो वहां छोटे-छोटे कैबिन बनाकर देह व्यापार हो रहा था। टीम ने युवती व महिलाओं को दरवाजा खटखटाकर बाहर आने के लिए कहा। सभी स्पा सेंटरों पर टीम ने एक साथ कार्रवाई कर मालिक, मैनेजर और ग्राहकों समेत 65 लोगों को पकड़ लिया। इनमें 44 महिला व 21 पुरुष थे। पुलिस ने कार्रवाई के दौरान लैपटॉप, ऑनलाइन वॉलेट के बारकोड, रजिस्टर, पर्चियां, नकदी व फोन कब्जे में लिए हैं। नौकरी के लिए पहुंचीं युवती-महिलाएं, संचालकों के जाल में फंसी एसीपी इंदिरापुरम स्वतंत्र कुमार सिंह ने बताया कि स्पा सेंटर में काम करने वाली युवतियां और महिलाएं दिल्ली, नोएडा, हापुड़ और अन्य जगह से नौकरी की तलाश में इंदिरापुरम पहुंची थी। शुरुआत में इन सभी को मसाज और ब्यूटी पार्लर का काम बताया गया, लेकिन संचालक और मैनेजरों ने साजिश रचकर उनकी अश्लील फोटो व वीडियो बना ली। इसके बाद उन्हें डरा-धमकाकर देह व्यापार करने के लिए मजबूर कर दिया। युवतियों ने कई बार रोते हुए नौकरी छोड़ने की बात कही थी, लेकिन मैनेजर और मालिकों ने मना कर दिया। जांच में सामने आया कि स्पा सेंटरों में देह व्यापार कई महीनों से चल रहा था। यह हैं स्पा सेंटरों के मालिक और मैनेजर रिनिशा स्पा सेंटर – मालिक- जितेंद्र कुमार , मैनेजर विष्णु सतवा स्पा सेंटर मालिक दीपक गौर, मैनेजर पवन शर्मा पल्स एंड पेटल्स मसाज पार्लर – मालिक ललित भाटी , मैनेजर हसीब पल्स एंड पेटल्स स्पा सेंटर – मालिक, महिला संचालिका रिलीफ थैरेपी – मालिक- महिला संचालिका कोकून स्पा सेंटर- मालिक ओमप्रकाश, मैनेजर अनुज अग्रवाल यह लोग हुए गिरफ्तार:  मैनेजर विष्णु, पवन शर्मा, हसीब, पल्स एंड पेटल्स की महिला मालिक जबकि अनुज अग्रवाल को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। हाई प्रोफाइल Sex Racket का भंडाफोड़: Spa Centers केबिन में ऐसे हाल में मिले 65 युवक-युवतियां देख पुलिसकर्मी भी चौंके