More

    *घर मे घुसकर गाली गुप्तार कर मोटरसायकल मे आग लगाने वाले आरोपी गिरप्तार*

    अप क्र 653/23 धारा 452,294,506,435 आईपीसी

    *आरोपी* –
    *अजय कुमार भैना पिता अँधियार सिंह भैना उम्र 24 वर्ष सा छतौना चौकी बेलगहना जिला बिलासपुर (छ.ग.)*

    आशीष कश्यप बिलासपुर:-मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार से है कि दिनांक 22.07.2023 को रात्रि लगभग 11-12 बजे प्रार्थी मनोहर राज निवासी छतौना के घर अंदर घुसकर गाली गुप्तार कर जान से मारने की धमकी देकर आँगन मे रखे मोटर सायकल को आग लगा दिया. सूचक की रिपोर्ट पर धारा सदर अपराध कायम कर वरिष्ठ अधिकारियो को अवगत कराया गया, वरिष्ठ अधिकारियो के द्वारा आरोपी को गिरप्तार करने की

    निर्देश दिया गया।आरोपी अजय कुमार भानु घटना दिनांक से लगातार फरार था, आज दिनांक 19.11.2023 को मुखबिर से सूचना मिला की अजय कुमार भैना अपने घर मे छुपा है, की मुखबिर सुचना पर उसके घर मे दबिश देकर आरोपी अजय कुमार भैना को विधिवत गिरप्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया। उक्त कार्यवाही में प्रआर भुनेश्वर मरावी आर. हेमंत चंद्राकर, कौशल बिंझवार की विशेष योगदान रहा.

    Trending News

    Technology

    अप क्र 653/23 धारा 452,294,506,435 आईपीसी *आरोपी* - *अजय कुमार भैना पिता अँधियार सिंह भैना उम्र 24 वर्ष सा छतौना चौकी बेलगहना जिला बिलासपुर (छ.ग.)* आशीष कश्यप बिलासपुर:-मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार से है कि दिनांक 22.07.2023 को रात्रि लगभग 11-12 बजे प्रार्थी मनोहर राज निवासी छतौना के घर अंदर घुसकर गाली गुप्तार कर जान से मारने की धमकी देकर आँगन मे रखे मोटर सायकल को आग लगा दिया. सूचक की रिपोर्ट पर धारा सदर अपराध कायम कर वरिष्ठ अधिकारियो को अवगत कराया गया, वरिष्ठ अधिकारियो के द्वारा आरोपी को गिरप्तार करने की निर्देश दिया गया।आरोपी अजय कुमार भानु घटना दिनांक से लगातार फरार था, आज दिनांक 19.11.2023 को मुखबिर से सूचना मिला की अजय कुमार भैना अपने घर मे छुपा है, की मुखबिर सुचना पर उसके घर मे दबिश देकर आरोपी अजय कुमार भैना को विधिवत गिरप्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया। उक्त कार्यवाही में प्रआर भुनेश्वर मरावी आर. हेमंत चंद्राकर, कौशल बिंझवार की विशेष योगदान रहा.