More

    *बेरोजगारी भत्ता योजना की मॉनिटरिंग हेतु जिला स्तरीय समिति गठित*

    बिलासपुर, /मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल की घोषणा अनुरूप बिलासपुर सहित पूरे राज्य में राज्य सरकार द्वारा शिक्षित बेरोजगार युवाओं को बेरोजगारी भत्ता देने की महत्वाकांक्षी योजना 1 अप्रैल से शुरू हो रही है। कलेक्टर श्री सौरभ कुमार ने योजना के व्यापक प्रचार-प्रसार तथा प्रमाण पत्रों के सत्यापन के लिए आवश्यक व्यवस्था करनेे के निर्देश दिए है। कलेक्टर द्वारा योजना के पर्यवेक्षण एवं जिला स्तर पर योजना की मॉनिटरिंग करने के लिए जिला स्तरीय समिति का गठन का आदेश जारी किया गया है।
    जारी आदेश अनुसार समिति में कलेक्टर अध्यक्ष होंगे। सीईओ जिला पंचायत को उपाध्यक्ष, जिला रोजगार अधिकारी को सदस्य सचिव, नगर निगम आयुक्त, मुख्य नगर पालिका अधिकारी सहित मुख्य महाप्रबंधक, जिला उद्योग एवं व्यापार केंद्र, उप संचालक, जिला जनसंपर्क कार्यालय, लीड बैंक मैनेजर, सहायक संचालक, जिला कौशल विकास प्राधिकरण, सहायक परियेाजना अधिकारी एवं लाईवलीहुड कॉलेज निपनिया के प्राचार्य को समिति का सदस्य नियुक्त किया गया है।

    Trending News

    Technology

    बिलासपुर, /मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल की घोषणा अनुरूप बिलासपुर सहित पूरे राज्य में राज्य सरकार द्वारा शिक्षित बेरोजगार युवाओं को बेरोजगारी भत्ता देने की महत्वाकांक्षी योजना 1 अप्रैल से शुरू हो रही है। कलेक्टर श्री सौरभ कुमार ने योजना के व्यापक प्रचार-प्रसार तथा प्रमाण पत्रों के सत्यापन के लिए आवश्यक व्यवस्था करनेे के निर्देश दिए है। कलेक्टर द्वारा योजना के पर्यवेक्षण एवं जिला स्तर पर योजना की मॉनिटरिंग करने के लिए जिला स्तरीय समिति का गठन का आदेश जारी किया गया है। जारी आदेश अनुसार समिति में कलेक्टर अध्यक्ष होंगे। सीईओ जिला पंचायत को उपाध्यक्ष, जिला रोजगार अधिकारी को सदस्य सचिव, नगर निगम आयुक्त, मुख्य नगर पालिका अधिकारी सहित मुख्य महाप्रबंधक, जिला उद्योग एवं व्यापार केंद्र, उप संचालक, जिला जनसंपर्क कार्यालय, लीड बैंक मैनेजर, सहायक संचालक, जिला कौशल विकास प्राधिकरण, सहायक परियेाजना अधिकारी एवं लाईवलीहुड कॉलेज निपनिया के प्राचार्य को समिति का सदस्य नियुक्त किया गया है।